रिया माहेश्वरी, बठिंडा डाक्टर बनी

बठिंडा माहेश्वरी समाज के सदस्य डाक्टर रविंदर माहेश्वरी व डाक्टर अन्नू माहेश्वरी की सपुत्री रिया माहेश्वरी ने एम.एम.बी.एस. की परीक्षा उत्तीर्ण कर परिवार तथा समाज का नाम रोशन किया है। इस उपलब्धि पर माहेश्वरी सभा अध्यक्ष के.के.मालपानी, महिला मंडल अध्यक्ष सविता होलानी और युवा संगठन अध्यक्ष पुष्पक मंत्री व प्रादेशिक सचिव जगदीश मंत्री ने रिया माहेश्वरी व परिवार के अभी सदस्यों को बधाई दी और रिया के उज्जवल भविष्य की कामना की। 

Recent News

Advertisement

Recent Edition

Copyrights © all rights reserved || Develop by : Deganahalchal