28 मार्च 2025 को कोयम्बटूर माहेश्वरी सुरभि महिला मंडल द्वारा गणगौर सिंजारा का आयोजन स्थानीय माहेश्वरी भवन के प्रागंङ मे किया गया। इस कार्यक्रम में समाज की 50 से ज्यादा माताएं एवं बहनो ने राजस्थानी परिधान पहनकर सम्मिलित हुई। सभी बहनो एवं सुरभि महिला मंडल सदस्यो ने मिलकर गणगौर के गीत गाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण ईसर जी और गणगौर की शादी एवं गाजे बाजे के साथ नाचते गाते निकाली गई सवारी थी। कार्यक्रम मे ईसर जी और गणगौर की पूजा करके, ब्याह रचाया गया, हल्दी, मेहंदी, झाला वरना, फूल माला आदि के साथ गाजे-बाजे एवं नाच गीत के साथ सभी ने कार्यक्रम का आनंद लिया। फूलों की बारिश के साथ वरमाला पहनाकर ईसर जी और गणगौर की शादी रचाई गई। सभी बहनो ने ईसर जी-गणगौर का आशीर्वाद लिया, विभिन्न गेम्स खेले एवं स्वादिष्ट भोजन का आनंद उठाया। कार्यक्रम के आयोजन मे सुरभि महिला मंडल अध्यक्षा अन्नु कांकाणी, अल्का कांकाणी, अंजु माहेश्वरी, अंजु लटुरिया, अल्का बागड़ी एवं अन्य सदस्यो का सहयोग रहा।
|