अत्तापुर क्षेत्र में संगठन आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन सम्पन्न |
![]() |
एक लाख रुपये से कम वार्षिक आय वाले परिवारों के उन्नयन हेतु प्रयास तथा महासभा के विभिन्न ट्रस्टों के माध्यम से सहयोग के विषय में बोलते हुए अखिल भारत वर्षीय माहेश्वरी महासभा के उपसभापति (दक्षिणांचल) अरुण भांगडिय़ा ने आगामी 9-10-11 जनवरी 2026 में जोधपुर में आयोजित होने वाले माहेश्वरी महाकुंभ-2026 में अधिक से अधिक समाज बंधुओं को कार्यक्रम में सम्मिलित होने की अपील की। महासभा के फ्लैगशिप कार्यक्रम संगठन आपके द्वार के तहत दिनांक 9 अप्रैल 202५ को उपसभापति अरुण भांगडिय़ा के नेतृत्व में प्रादेशिक सभा के अध्यक्ष कैलाश डालिया, महासभा कार्यकारिणी सदस्य नारायणदास बंग, गोपाल सोमानी एवं संजय लाहोटी, प्रादेशिक सभा के संयुक्त मंत्री संपत तोषणीवाल, जिला माहेश्वरी सभा के मंत्री राजेश मालपानी ने अत्तापुर क्षेत्र का भ्रमण किया। प्रदेश अध्यक्ष कैलाश डालिया ने महासभा के फ्लैगशिप कार्यक्रम में अधिक से अधिक समाज बंधुओं को जोडऩे तथा सहयोग करने का आवाहन किया। सर्वाइकल कैंसर टीकाकरण में युवतियों को सर्वाइकल वैक्सीन के लिए प्रेरित करने का आग्रह किया। जिला सभा के मन्त्री राजेश मालपानी ने क्षेत्र के कुल 324 परिवारों का एबीएमएम संपर्र्क ऐप में रजिस्ट्रेशन का उल्लेख करते हुए बताया कि 2 बहनों को जाजू ट्रस्ट की और से विधवा पेंशन,1 बंधुओं को आदित्य विक्रम बिरला सहयोग ट्रस्ट से व्यापार सहयोग तथा 3 बंधुओं को बाँगड मेडिकल ट्रस्ट से चिकित्सीय सहयोग प्रदान किया गया है तथा 8 लाख रुपये से कम वर्षीय आय वाले बंधुओं को ईडब्लूएस सर्टिफिकेट प्राप्त करने के विषय में जानकारी प्रदान की। महेश फाउंडेशन के पूर्व अध्यक्ष व महासभा कार्यसमिति सदस्य नारायणदास बंग ने महेश फाउंडेशन के सेवाकार्यों जैसे महेश प्रिविलेज कार्ड, विद्या मित्रा, फैमिली सिक्योरिटी स्कीम तथा स्वास्थ्य सम्बन्धी सहयोग इक्विपमेंट आदि विषयों पर जानकारी प्रदान की गई। महासभा कार्यकारिणी सदस्य गोपाल (चिरंजीव) सोमानी ने अनेक क्षेत्रों में माहेश्वरी संस्था के परस्पर दूसरी संस्था के बनाये जाने पर खेद व्यक्त करते हुए महासभा को इस विषय पर कड़े नियम बनाने का आग्रह किया गया। विचार गोष्ठी का संचालन प्रादेशिक संगठन मन्त्री एवं महासभा कार्यकारिणी सदस्य मनोज कुमार सोमानी ने किया। अत्तापुर माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष आनन्द राठी ने आये हुए सभी बंधुओ का आभार व्यक्त करते हुए महासभा, प्रादेशिक सभा तथा जिला सभा के समस्त सेवा कार्यों में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया गया। विचार गोष्ठी में राजेश चाण्डक, गोपाल सारड़ा, रामदेव राठी, देवेंद्र राठी, रमेश गिल्डा, मनोज बंग, जयप्रकाश मालानी, जुगल किशोर सोनी, सुशील सोमानी, लक्ष्मीनिवास लोया, गोविन्द असावा, विजया जाजू, जमुना काबरा, स्वाति हरकुट आदि उपस्थित थे। |
![]() |
18 April 2025 |
ट्रंप टैरिफ - संगीता लाहोटी, पुणे |
![]() |
18 April 2025 |
महेश क्लब ऑफ इचलकरंजी का 34वा पदग्रहण समारोह संपन्न |