बीकानेर में माहेश्वरी भवन ट्रस्ट बीकानेर ने गीता रामायण पाठशाला में संस्थान के नये सेवा प्रकल्प होमियोपैथिक सेंटर का रामनवमी से शुभारंभ किया। प्रधान अतिथि के रुप में डॉ. पवन पंचारिया, मुख्य अतिथि के रुप में सीए जेडी चूरा सहित समाजसेवी द्वारका प्रसाद पचीसिया, कोचरजी आदि कई गणमान्य लोग इस अवसर पर उपस्थित थे। व्यवस्थापक ट्रस्टी श्री किशन राठी, ट्रस्टी श्रीराम सिंघी ने आयोजन में शामिल हुए सभी लोगों का स्वागत किया। ट्रस्ट मंत्री नरेन्द्र बागड़ी ने अभ्यासी माध्यम से इस नवीन सेवा का शुभारंभ करते हुए कहा कि माहेश्वरी भवन ट्रस्ट बीकानेर विगत 48 वर्षों से सामाजिक सेवा कार्यों से संलग है। ट्रस्ट का चार भागों में बटा अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित भवन समाज के सभी कार्यों में तो काम आ ही रहा हैं। इसके अलावा ट्रस्टियों के सहयोग से बीकानेर की गौ शालाओं में निरंतर सेवा के काम चलते ही रहते है। कंबल वितरण, शर्बत वितरण, शिक्षा और चिकित्सा सेवा के साथ गंगा सागर एवं अन्य धार्मिक क्षेत्रों में विभिन्न सेवा कार्य भी राशन आदि सेवाओं के साथ जारी रहती है। धर्मनगर द्वार के अंदर इस गीता रामायण पाठशाला में आरकेसीएल मान्यता प्राप्त कंप्यूटर शिक्षा, एक्यूप्रेशर, शिरोधारा, स्टीम थेरेपी, सेरजेम मशीन के द्वारा थेरेपी आदि कार्य सिलाई प्रशिक्षण के कार्यों के साथ नि:शुल्क चल रहे हैं। उसी कड़ी में इस नवीन नि:शुल्क होमियोपैथिक सेंटर का भी शुभारंभ हुआ है। सभी ट्रस्टियों की यह हार्दिक इच्छा थी कि ट्रस्ट के तत्वावधान में यहां होमियोपैथिक चिकित्सा भी शुरु की जाये। रामकिशन राठी ने अपने अथक प्रयास से इसे पूरा कर दिखाया है। उन्होंने बहुत ही कम समय में कंप्यूटर शिक्षक जय कुमार सांखला, गीता रामायण पाठशाला सेवा केन्द्र के व्यवस्थापक राम स्वरूप रामावत, महेश कुमार पुरोहित के सहयोग से इस होमियोपैथिक सेंटर का शुभारंभ किया है। डॉक्टर शीतल मारू की इस कार्य के लिए नियुक्ति की गई है। सेवा केन्द्र के फिजियोथेरेपिस्ट एवं एक्यूप्रेशर प्रशिक्षक विनय आचार्य और मास्टर हुलाल चंद व्यास अपना दायित्व बखूबी निभा रहे हैं। सुधा सिंघल, गौरव राठी, पवन पचीसिया की भी सेवा मिली है। श्री बागड़ी ने इस अवसर पर एक्यूप्रेशर चिकित्सक डॉ. निशा दुजारी, डॉ. शीतल मारू (होमियोपैथिक चिकित्सक) सहित कार्यक्रम में उपस्थित जुगल राठी, बिमल दम्माणी, श्यामलाल राठी, गौ सेवक सुनील व्यास, पत्रकार शिव कुमार सोनी, शैलेश आचार्य, जीतू बीकानेरी व अन्यों का भी स्वागत किया। उन्होंने माहेश्वरी भवन ट्रस्ट बीकानेर के व्यवस्थापक ट्रस्टी किशन राठी, श्रीराम सिंघी, माणिक लाल डागा, कुंभन दास मूंधड़ा, संजय कुमार डागा, मनोहर बागड़ी, मनोज कुमार भैया, अनिल डागा का भी मिल रहे बराबर सहयोग के लिए आभार जताया।
|