इशिता बिड़ला जयपुर ने किया समाज का नाम रोशन
![]() |
राकेश करवा, डेगाना | Mon, 13-May-2024 | ![]() |
---|
जयपुर निवासी श्री रामस्वरूप बिड़ला एवं श्रीमती कौशल्या देवी बिड़ला की सुपौत्री व विष्णु बिड़ला एवं श्रीमती चंद्रकला बिड़ला की सुपुत्री इशिता बिड़ला ने सीबीएसई परीक्षा में 12वीं क्लास में 91 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने परिवार व समाज का नाम रोशन किया। इशिता बिड़ला ने अपनी सफलता का श्रेय दादा, दादी, मम्मी, पापा के साथ गुरजनो को दिया है। माहेश्वरी सेवक पत्रिका उसके उज्जवल भविष्य की कामना करता है। यह जानकारी हमारे प्रतिनिधि राकेश करवा ने दी।
Latest News
