रेखा सोमानी फाउंडेशन की उत्तरी राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा के दो विद्यार्थियों को बड़ी सौगात
उत्तरी राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा के बीकानेर जिले की प्रतिभावान दो छात्राएं जोकि सीए बनना चाहती है, रेखा सोमानी फाउंडेशन ने इन दोनों बच्चियों का आगामी चार वर्षो का सीए बनने तक आवास, भोजन व शिक्षा इत्यादि का सम्पूर्ण व्यय वहन करने का दायित्व लिया है। विदित रहे की ट्रस्ट द्वारा एक विद्यार्थी पर 4 साल में ट्रस्ट द्वारा लगभग 6 लाख रुपए का खर्च वहन किया जाता है। सभा द्वारा रेखा सोमानी फाउंडेशन उदयपुर (94141 56057) का बहुत-बहुत आभार व्यक्त करते हुए उन्हें साधुवाद प्रेषित किया गया।
Latest News
