श्री आर.एल.काबरा का Distinguished Fellow Taxation के लिए सम्मान एवं टैक्स एडवाइजरी कौंसिल में चेयरमैन की नियुक्ति


भारत के वरिष्ठतम और प्रतिष्ठित चार्टर्ड अकाउंटेंट्स में से एक, सीए श्री आर. एल.काबरा को हाल ही में आईआईटी अलुमनी काउंसिल (IIT Alumni Council) द्वारा स्थापित SuperCA की कौंसिल में Distinguished Fellow -Taxation की उपाधि से सम्मानित किया गया एवं उन्हें टैक्स एडवाइजरी कौंसिल मे चेयरमैन नियुक्त किया गया। यह सम्मान उन्हें टैक्सेशन के क्षेत्र में उनके दशकों लंबे योगदान, विशिष्ट दृष्टिकोण और राष्ट्र-निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका के लिए प्रदान किया गया है। इस सम्मान के माध्यम से न केवल उनके पेशेवर उत्कृष्टता को मान्यता मिली है, बल्कि यह युवा पेशेवरों के लिए एक प्रेरणा का स्रोत भी है। श्री काबरा जी लंबे समय से टैक्स नीति, अनुपालन और कर सुधारों के क्षेत्र में सक्रिय रूप से योगदान दे रहे हैं। उनका कार्य नवाचार, पारदर्शिता और सेवा भावना का प्रतीक है। आईआईटी अलुमनी काउंसिल द्वारा शुरू की गई SuperCA पहल का उद्देश्य ऐसे उत्कर्ष  प्रोफ़ेशनल की पहचान करना है, जिन्होंने अपने क्षेत्र में विशिष्टता और नेतृत्व का परिचय दिया है। यह देश के आर्थिक विकास में उनके अमूल्य योगदान को रेखांकित करता है।

श्री काबरा जी ने कहा कि Council द्वारा मुझे Distinguished Fellow के रूप में सम्मानित किए जाने और SuperCA लेटफॉर्म पर टैक्स एडवाइजऱी ग्रुप के चेयरमैन के रूप में नियुक्त किए जाने की घोषणा मेरे लिए अत्यंत गौरव और भावुकता का क्षण है। यह केवल एक सम्मान नहीं है, बल्कि मेरे जीवन के उस सफर की भी स्वीकृति है जो मैंने राजस्थान के मेवाड़ इलाक़े के एक छोटे गाँव से प्रथमत: आकर सीए कर मुंबई की भीड़भाड़ तक तय किया। कंधे पर फाइलों का बैग और दिल में सपनों का बोझ लेकर। आज जब मैं पीछे मुड़कर देखता हूँ, तो यह एहसास होता है कि हर संघर्ष, हर परीक्षा, और हर रात की मेहनत ने किसी न किसी रूप में मुझे इस क्षण के लिए तैयार किया। टैक्सेशन, फोरेंसिक ऑडिट, और नियामकीय सलाह के क्षेत्र में मैंने 50 वर्षों से अधिक का समय दिया है, चाहे वह हर्षद मेहता स्कैम जैसे जटिल केस हों, या तरह-तरह की कमिटी मे मुझे सलाह देनी हो—मैंने हमेशा कोशिश की कि मेरे कार्य में पारदर्शिता, नीतिपरकता और राष्ट्रहित प्राथमिक रहे। IIT Alumni Council का विजऩ एक वैश्विक परामर्श और सलाह मंच खड़ा करना है, जो तकनीक और पारंपरिक अकाउंटिंग/कंसल्टिंग विशेषज्ञता को जोड़ सके। इस दिशा में SuperCA Platform एक बहुत ही महत्वपूर्ण पहल है, जहाँ इंजीनियरिंग और नॉन-इंजीनियरिंग क्षेत्रों के विशेषज्ञ मिलकर भारत और विश्व को नई दिशा दे सकते हैं।

काबरा जी ने कहा कि मुझे ख़ुशी है कि मैं इस यात्रा का हिस्सा बन रहा हूँ। मेरी भूमिका न केवल टैक्सेशन के क्षेत्र में मार्गदर्शन देने की होगी, बल्कि मैं यह भी सुनिश्चित करने का प्रयास करूंगा कि उनकी हर पहल कानून, नीति और दीर्घकालीन राष्ट्रनिर्माण के दृष्टिकोण से पूर्णत: उचित और पारदर्शी हो। मैं विशेष रूप से युवा प्रोफेशनल्स, उद्योग जगत एवं स्टार्टअप को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देना चाहूंगा क्योंकि उनकी सोच एवं रीति नीत देश की आर्थिक व्यवस्था को और भी सुदृढ़ बनाएँगी। यह अवसर मुझे मिला है—आप सभी वरिष्ठों, साथियों एवं शुभचिंतकों के स्नेह, प्रेरणा और सहयोग के लिए मैं हृदय से आभार प्रकट करता हूँ समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को मैं कभी नहीं भूला हूँ। शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला कल्याण और ग्रामीण विकास से जुड़ी संस्थाओं तथा माहेश्वरी महासभा से मेरा नाता आज भी उतना ही गहरा है, जितना कभी शुरुआत में था। मैं आशा करता हूँ कि SuperCA प्लेटफॉर्म के माध्यम से हम मिलकर न केवल कॉर्पोरेट और स्टार्टअप्स को सशक्त बनाएंगे, बल्कि भारत को एक नयी वैश्विक पहचान दिलाने में भी सफल होंगे।

( Connecting with social media platform )
App | Old Edition   | Facebook   | Youtube   | Instagram
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News


विज्ञापन