श्री माहेश्वरी जिला महिला संगठन श्रीगंगानगर का भव्य आयोजन - उमंग 2025 में बिखरी नारी शक्ति की चमक
श्री माहेश्वरी जिला महिला संगठन श्रीगंगानगर के तत्वावधान में श्री माहेश्वरी भवन में उमंग 2025 का भव्य आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य जिले की विभिन्न इकाइयों के बीच सामाजिक समरसता को बढ़ावा देना और महिलाओं को एक सशक्त मंच प्रदान करना रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ, माहेश्वरी महिला समिति के सदस्यों द्वारा सभी अतिथियों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया जिसके बाद स्वर-सुर प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रथम वर्ग में चेतना मुधड़ा ने पहला, सीमा मोहता ने दूसरा और नेह मोहता ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। द्वितीय वर्ग में शैलजा चितलांगिया प्रथम, स्नेह बिहानी द्वितीय एवं करुणा बिनानी तृतीय स्थान पर रहीं।
महिला समिति द्वारा मुख्य और विशिष्ट अतिथियों का पारंपरिक रूप से इत्र भेंट कर स्वागत किया गया। सायंकालीन सत्र में संगठन की सचिव कविता बिनानी ने समाज की राष्ट्रीय स्तर पर संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी साझा की। इसके पश्चात मेघा मुधड़ा और सपना लखोटिया द्वारा प्रस्तुत शिव स्तुति नृत्य के साथ नारी श्रेष्ठा प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। इस प्रतियोगिता में शक्ति, गर्विता, अनुपमा, गृह लक्ष्मी, अन्नपूर्णा और ज्ञान सिद्धा जैसे चरणों में महिलाओं ने विविध प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में सुगंध राठी को नारी श्रेष्ठा का खिताब प्रदान किया गया, जबकि भव्य डागा द्वितीय एवं गीतिका राठी तृतीय स्थान पर रहीं। कार्यक्रम के अंत में कोषाध्यक्ष राज पेड़ीवाल एवं अन्य पदाधिकारियों द्वारा विजेताओं एवं निर्णायक मंडल को स्मृति चिन्ह एवं सम्मान पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। जिला अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला चितलांगिया ने इस आयोजन को नारी सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल बताया।

Latest News
