श्री माहेश्वरी सभा चेन्नई की 71वी वार्षिक आम सभा सम्पन्न - गौरी शंकर राठी अध्यक्ष व संजय मूंदड़ा सचिव बने
श्री माहेश्वरी सभा, चेन्नई की 71वीं वार्षिक आमसभा दिनांक 27 जुलाई को साहूकारपेट स्थित श्री माहेश्वरी भवन के सभागार में अत्यंत गरिमामय एवं सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई। इस आमसभा में समाज के वरिष्ठजनों, पूर्व पदाधिकारियों, आम सदस्यों एवं नवनिर्वाचित पदाधिकारियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। चुनाव अधिकारी श्री मोहन लाल बजाज, श्री प्रमोद मालपानी, श्री महावीर मर्दा, श्री अशोक लखोटिया ने 71वी वार्षिक आम सभा में वर्ष 2025-2027 की कार्यकारिणी में सर्वसम्मति से चुने गए सदस्यों की घोषणा की गई, जिसमें सभी पदाधिकारी निर्विरोध रूप से चुने गए। यह समाज के सामूहिक सहयोग और परस्पर विश्वास का प्रतीक है, जिसने लोकतांत्रिक प्रक्रिया को एकता और सहमति से पूर्ण किया। इसमें अध्यक्ष श्री गौरीशंकर राठी, उपाध्यक्ष श्री कमल गोयदानी, श्री हरि किशन मूंदड़ा, सचिव श्री संजय मूंदड़ा, सह सचिव श्री जगदीश गोयदानी, कोषाध्यक्ष श्री अनुराग माहेश्वरी, नवगठित कार्यकारिणी में श्री अशोक गोयदानी, श्री देवकिशन काबरा, श्री हरि रतन राठी, श्री जुगल किशोर बिसानी, श्री कमल किशोर भैया, श्री किशन झंवर, श्री मदन मोहन राठी, श्री मनोज राठी, श्री मुकुल डागा, श्री निर्मल धीरन, श्री पवन मोहता, श्री प्रदीप माहेश्वरी, श्री रविन्द्र डागा, श्री श्यामसुंदर मेहता, श्री सुरेश कोठारी कार्यकारिणी सदस्य बनाए गए।
सभा अध्यक्ष डॉ. अशोक जे. मूंधड़ा ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री गौरी शंकर राठी को शॉल उड़ाकर व अन्य सभी को अंगवस्त्र देकर सम्मान किया गया। सभा की शुरुआत महेश वंदना से की गई। सभा अध्यक्ष डॉ. अशोक जे. मूंधड़ा ने अपने कार्यकाल के चार वर्षों की सामाजिक उपलब्धियों, सेवा कार्यों एवं नवाचारों का उल्लेख करते हुए कहा कि यह सब संभव हुआ, क्योंकि पूरी टीम ने मिलकर, कंधे से कंधा मिलाकर कार्य किया। उन्होंने कहा कि चेन्नई समाज की पहचान आज राष्ट्रीय स्तर पर जिस सम्मान के साथ हो रही है, वह हम सबकी साझी उपलब्धि है। उन्होंने सभा के सभी प्रायोजकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

इसके पश्चात, सचिव श्री संजय मूंदड़ा द्वारा वर्ष 2024-2025 की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई, जिसे सभा ने सर्वसम्मति से अनुमोदित किया। उन्होंने बीते वर्ष की सभी गतिविधियों, सेवा कार्यों, सांस्कृतिक आयोजनों एवं संगठनात्मक प्रयासों का लेखा-जोखा विस्तार से प्रस्तुत किया। कोषाध्यक्ष श्री अनुराग माहेश्वरी ने सभा के समक्ष वर्ष 2024-2025 की आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया, जिसे भी सर्वसम्मति से स्वीकृति प्राप्त हुई। वित्तीय पारदर्शिता और सुचारु लेखा प्रणाली के लिए सभा ने कोषाध्यक्ष की प्रशंसा की। नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री गौरी शंकर राठी ने सभा को संबोधित करते हुए सभी समाजबंधुओं, पूर्व अध्यक्षों, सहयोगियों और सदस्यों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की और कहा कि यह जिम्मेदारी मेरे लिए गौरव के साथ-साथ उत्तरदायित्व का विषय है। हम समाज के सभी वर्गों, युवाओं, महिलाओं, वरिष्ठजनों और व्यवसायिक वर्ग को साथ लेकर सेवा, शिक्षा, संवाद और समरसता के साथ कार्य करेंगे। समाजहित के हर कार्य को प्राथमिकता देंगे।
सभा के समापन में नवनिर्वाचित सचिव श्री संजय मूंदड़ा ने एक बार फिर सभी उपस्थित सदस्यों, पूर्व पदाधिकारियों, अतिथियों और समाजसेवकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। खानपान की पूरी व्यवस्था श्री कमल गोयदानी व उनकी पूरी टीम द्वारा की गई। इस अवसर पर समाज के कई प्रतिष्ठित गणमान्यजन उपस्थित रहे, जिनमें तमिलनाडु केरल पांडिचेरी प्रादेशिक माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष श्री प्रमोद मालपानी, मद्रास माहेश्वरी चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी श्री अशोक लखोटिया, मद्रास फूड बैंक चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन श्री जयप्रकाश मालपानी, श्री मोहन दमानी, श्रीमती ममता बागड़ी, श्री बंसीलाल दलाल, श्री सुदर्शन मंत्री, श्री जेठ मल चांडक, श्री ओम प्रकाश भट्टड़, श्री सुधीर मूंधडा, श्री मनमोहन बागड़ी, श्री अनिल केला, श्री डूंगर दास बिसानी, श्री विनोद द्वारकानी, श्री अमित माहेश्वरी सहित अनेक समाजसेवी और वरिष्ठजन उपस्थित रहे और सभा की शोभा बढ़ाई। श्री माहेश्वरी सभा, चेन्नई की यह 71वीं वार्षिक आमसभा समाज की एकता, समर्पण और सहभागिता की सशक्त अभिव्यक्ति रही। सभा का आयोजन पूर्ण गरिमा, पारदर्शिता एवं सौहार्द्र के साथ सम्पन्न हुआ।
Latest News
