श्री माहेश्वरी समाज, जयपुर द्वारा महेश अन्न सेवा के तहत दिया नर सेवा, नारायण सेवा का मंत्र
श्री माहेश्वरी समाज, जयपुर द्वारा सत्र 2022-25 में आरंभ की गई ''महेश अन्न सेवा'' का आयोजन वर्षपर्यन्त किया जा रहा है। इसी क्रम में श्रीमती अनिता - मनोज मूंदड़ा (समाज महामंत्री) ने अपनी वैवाहिक वर्षगांठ के अवसर पर लगभग 500 जरूरतमंद बन्धुओं को दिनांक 30 अप्रैल, 2024 को जे.के.लॉन हॉस्पिटल के बाहर लगाए गए महेश अन्न सेवा केंद्र पर भोजन प्रसादी एवं मिठाई का वितरण किया। इस अवसर पर अर्थमंत्री रविन्द्र झंवर, प्रचार मंत्री श्री अरूण बाहेती, संयोजक शंकर लाल लढ्ढ़ा, पूर्व उपाध्यक्ष सत्यनारायण काबरा (जे.डी.सुपारी), चेयरमैन अभिनन्दन शान्ति लाल जागेटिया, राजकुमार झंवर, संदीप मूंदड़ा, कौशल सोनी, आशीष सोमानी, घनश्याम भण्डारी, राजेश सारड़ा, परशुराम बागड़ी, कृष्ण गोपाल सामरिया, मनोज-अनिता मूंदड़ा, मुकेश-नमिता मूंदड़ा एवं मूंदड़ा परिवार सहित समाज के गणमान्य व प्रबुद्ध जन एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Latest News
