मधु भूतड़ा 'अक्षरा' जयपुर नारी शक्ति सम्मान 2024 से अलंकृत
श्री माहेश्वरी महिला परिषद, जयपुर द्वारा नारी सम्मान समारोह 2024 में विविध क्षेत्रों में अपना बहुमूल्य योगदान प्रदान करने वाली महिलाओं का कीर्ति वंदन किया गया। बतौर राष्ट्रीय लेखिका, साहित्यकार एवं कवयित्री के रूप में हिंदी साहित्य जगत में अपना अनुपम योगदान देने वाली गुलाबी नगरी जयपुर की मधु भूतड़ा 'अक्षरा' को दुपट्टा और स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया और साथ में मंच पर काव्य पाठ हेतु विशेष रूप से आमंत्रित किया गया। शीर्षक 'स्त्री' कविता ने दिल को छू लिया, कुछ पंक्तियां यूं हैं...
मैं स्त्री हूं
इक संवेदनशील पत्री हूं
सहस्त्र कोमल भावनाओं को
अंतर्मन में संजो कर रखती हूं
प्रेम की सलाइयों से खुशियाँ बुनती हूं
घर की शुष्क दीवारों में
जीने की समरसता भरती हूं....
'अक्षरा' ने कहा कि मेरी झोली में गिरा
एक और मोती, वो भी बड़ा अनमोल।
मां शारदे से मिला वरदान
कलम ने बनाईं मेरी पहचान।
महेश वंदना, दीप प्रज्जवलित एवं शिव नृत्य के द्वारा कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का बेहतरीन संयोजन दीपिका रांदड़ ने किया, मंच संचालन ज्ञान लाहोटी का रहा और आरती झंवर के प्रश्नोत्तर राउंड ने कार्यक्रम में शानदार तड़का लगाया। मुख्य अतिथि प्रमुख समाज सेवक किरण राजेंद्र गट्टानी एवं सीमा महेश बियानी रहे।
नारी शक्ति सम्मान कार्यक्रम के तहत जयपुर माहेश्वरी समाज की उन नारी शक्तियों को सम्मान दिया गया, जिन्होंने अपने संघर्षों से जीवन के सफर को एक मुकाम तक पहुंचाया और जीरो से हीरो बन कर जग में अपना नाम रौशन किया एवं आज भी इसी क्रम में निरंतर प्रयासरत हैं।
श्री माहेश्वरी महिला परिषद्, जयपुर की अध्यक्षा श्रीमती ज्योति तोतला, सचिव अल्पना शारदा, निवर्तमान अध्यक्षा रजनी माहेश्वरी ने डॉ. सुमन माहेश्वरी, रितु तोतला, आरती खटोड़, सोनिया परवाल, डॉ. शीतल मूंदड़ा, सुनीता तोषनीवाल, नीलम सोडाणी, पूजा भाला, मधु जाजू, मीनाक्षी लखोटिया, किरण परवाल, सुमित्रा असावा, संगीता माहेश्वरी, सुनीता तोषनीवाल एवं संतोष लढ्ढा एवं मधु भूतड़ा 'अक्षरा' सहित सभी अतिथियों का भरपूर स्वागत व सत्कार किया। कार्यक्रम में श्री माहेश्वरी समाज, जयपुर के अध्यक्ष केदार भाला, बजरंग बाहेती, बृजमोहन बाहेती, अरुण बाहेती, निर्वतमान अध्यक्षा रजनी माहेश्वरी सहित कई गणमान्य बंधु ने उपस्थित समाज की महिलाओं का हौंसला अफजाई किया।

Latest News
