माही संदेश द्वारा आयोजित 'काव्य-कलम' में जयपुर की मधु 'अक्षरा' को काव्य पाठ के लिए किया गया आमंत्रित
साहित्यिक एवं सामाजिक मूल्यों को समर्पित अंतर्राष्ट्रीय हिंदी मासिक पत्रिका 'माही संदेश', गुलाबी नगरी जयपुर के द्वारा आयोजित मालार्पण में 'काव्य-कलम' के अंतर्गत अभूतपूर्व शाम में काव्य पाठ के लिए सम्मान आमंत्रित किया गया, इसके लिए 'अक्षरा' ने सुधीर माथुर एवं रोहित कृष्ण नंदन तथा समस्त टीम का आभार व्यक्त किया। होली पर हास्य रस की कविता सुना कर खूब वाहवाही बटोरी।
मस्त महीना
है फागुन का
कर लूं मन की बात
सजन को इश्क चढ़ा है...
साथ ही संजीदा प्रस्तुति भी देकर काव्य पाठ की गरिमा बनाई... बोल बड़े प्रभावी रहे।
बहुत कुछ कहना चाहती हूं,
पर सुने कौन,
थक गई अब तो,
रहकर मौन।
अतिथि के रूप में राजस्थान शिक्षा सचिव नवीन जैन (IAS), धर्मेंद्र छाबड़ा, owner of Chhabra’s chain of vej. Restaurant, Sukoon Cafe ने शिरकत की। कार्यक्रम में जाने-माने आमंत्रित कवि/कवयित्री के रूप में पूनम अवस्थी, नीता भारद्वाज, ज्योति जेठमलानी, शैफाली चौहान, माला रोहित कृष्ण नंदन, अमित तिवारी 'आजाद', अनुराग सोनी, भरत कोराणा (जालोर), माला रोहित कृष्ण नंदन, आहत 'नज़्मी', संतोष पुरस्वानी 'संत', राजकुमार राज, विजय पॉटर ने भी अपनी काव्य रचनाओं की बेहतरीन प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में संचालन का दायित्व हास्य कवि सूर्य प्रकाश उपाध्याय 'मुक्त' ने निभाया व डॉ. सौरभ जैन, चिकित्सा अधिकारी (स्पर्श वॉलिंटियर) ने मिमक्री आर्टिस्ट के रूप में अपनी प्रभावी प्रस्तुति दी।
माही संदेश के संरक्षक-सलाहकार सुधीर माथुर एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा 'अक्षरा' की प्रथम काव्य पुस्तक 'एक पहल' को भी भरपूर सम्मान मिला।

Latest News
