श्री माहेश्वरी समाज, जयपुर द्वारा होली स्नेह मिलन समारोह सम्पन्न

श्री माहेश्वरी समाज, जयपुर, माहेश्वरी महिला परिषद एवं नवयुवक मण्डल के संयुक्त तत्वावधान में होली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन माहेश्वरी स्कूल, तिलक नगर प्रांगण में दिनांक 16 मार्च, 2024 किया गया। समाज अध्यक्ष श्री केदार मल भाला द्वारा पधारे हुये समाज बंधुओं का स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि श्री सुरेन्द्र काबरा (प्रमुख व्यवसायी एवं समाजसेवी), विशिष्ट अतिथि डॉ. श्याम पचीसिया (शल्य चिकित्सक एवं समाजसेवी), स्वागताध्यक्ष डॉ. अशोक काबरा (प्रमुख चिकित्सक एवं समाजसेवी) एवं विशेष अतिथि श्री रामकिशन जाजू (संरक्षक, श्री माहेश्वरी समाज, जयपुर) रहे। 

समाज महामंत्री श्री मनोज मूंदड़ा ने बताया कि सभी समाज पदाधिकारियों के कैरीकेचर आकर्षण का केन्द्र थे, वही सांकृतिक नृत्य के लिए आकर्षक उपहार भी दिये गए। सैकड़ो समाज बन्धु एक ही ड्रेस कोड (कुर्ता व साड़ी) में आकर समां बांध रहे थे। कार्यक्रम में ठंडाई के लिए श्री बजरंग लाल बाहेती की ओर से योगदान प्राप्त हुआ वहीं पुरस्कार श्री सुरेश कालानी द्वारा प्रायोजित किये गये। संयुक्त मंत्री श्री बृजमोहन बाहेती ने बताया कि इस कार्यक्रम में लगभग 2,000 लोगों ने शिरकत की और बीकानेर से होली धमाल के लिए आई गोपाल बिस्सा एण्ड पार्टी ने समाज बन्धुओं का गीत-संगीत व धमाल द्वारा खूब मनोरंजन किया। साथ ही समाज बन्धुओं ने ठंडाई, व स्वादिष्ट भोजन का आनन्द भी लिया। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए संयोजक श्री रमेश पचीसिया का अतिथियों द्वारा माल्यार्पण कर अभिनन्दन किया गया।

( Connecting with social media platform )
App | Old Edition   | Facebook   | Youtube   | Instagram
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News


विज्ञापन