मधु भूतड़ा 'अक्षरा', जयपुर की काव्य पुस्तक 'एक पहल' का साहित्य मंडल नाथद्वारा में हुआ भव्य विमोचन

श्री नाथ जी की पावन भूमि नाथद्वारा में सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था साहित्य मंडल द्वारा गुलाबी नगरी जयपुर की मधु भूतड़ा 'अक्षरा' की प्रथम काव्य पुस्तक 'एक पहल' का हुआ भव्य विमोचन हुआ। पाटोत्सव ब्रजभाषा समारोह में देश भर से हिंदी एवं बृजभाषा काव्य मनीषियों व ख्यात शताधिक साहित्यकारों के मध्य साहित्य मंडल, नाथद्वारा के द्वारा मधु 'अक्षरा' की काव्य पुस्तक 'एक पहल' का भव्य विमोचन के अवसर पर मंच द्वारा मस्तक पर तिलक, केसरिया दुपट्टा एवं श्री फल देकर मधु अक्षरा को सुशोभित भी किया गया।
साहित्य मंडल के प्रधानमंत्री श्याम देवपुरा ने बताया कि जयपुर की अक्षरा को इसी मंच पर पूर्व में काव्य कौस्तुभ मानद उपाधि से भी अलंकृत किया जा चुका है। इस विमोचन में उनके प्रोत्साहन के लिए पति श्री महेश भूतड़ा भी उपस्थित रहे। श्याम जी ने कहा कि हिंदी, संस्कृत व बृजभाषा के उन्नयन एवं संवर्धन हेतू साल में तीन कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, जहां राष्ट्र की प्रतिभाओं के सम्मान संग पुरातन संस्कृति व साहित्य को जीवंत रखने का पूर्ण प्रयास किया जाता है। संस्था के अध्यक्ष ने पं. मदन मोहन शर्मा ने सोशल मीडिया पर साहित्य, भाषा,संस्कृति और संस्कार के नीचे गिरने के स्तर को काफी चिंतनीय बताया और साथ ही प्रचार-प्रसार से भ्रमित न होने की  सलाह भी दी।
'अक्षरा' ने मंच को समर्पित चंद पंक्तियों से खूब वाहवाही बटोरी...
हे सम्मानित मंच
तूने जो लगन लगाई मुझमें
मुझे तो मेरे श्याम मिल गए
यूं तो करती हूं 
मां शारदे की स्तुति 
पर मेरी कलम को यहां 
श्री राम मिल गए।
और कहा कि 'एक पहल' की हर रचना सकारात्मक जीवन जीने का संदेश देती है और परिवार, समाज एवं राष्ट्र को एकसूत्र एवं एकजुट करने का प्रयास करती है।
( Connecting with social media platform )
App | Old Edition   | Facebook   | Youtube   | Instagram
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News


विज्ञापन