आर्थिक एवं सामाजिक पुनर्सर्वेक्षण हेतु जयपुर जिला माहेश्वरी सभा के कार्यालय में मंत्रणा सम्पन्न

आर्थिक एवं सामाजिक सर्वेक्षण के नवीनीकरण की मंत्रणा हेतु जयपुर जिला माहेश्वरी सभा ने एक अत्यावश्यक बैठक गत 21 फरवरी 2024 को जिला सभा कार्यालय में आहूत की गई। प्रदेशाध्यक्ष जुगलकिशोर सोमाणी, महासभा कार्यसमिति सदस्य कैलाश सोनी, जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र बजाज, जिलामंत्री महेश (गोविन्द) परवाल ने भगवान महेश की तस्वीर को माल्यर्पण एवं दीप प्रज्वलित कर सभा को प्रारम्भ किया। बैठक में कार्यसमिति सदस्य कैलाश सोनी ने कहा कि जयपुर जिला के सर्वेक्षण के लगभग 5800 प्रपत्रों का प्रिंट निकलवाकर पुन: संशोधन किया जाये तथा जो परिवार प्रपत्र भरने से वंचित रह गये हैं, उनके नये फार्म भरवाये जाये। महासभा के कार्यकारी मण्डल सदस्य, प्रदेशसभा के जिला में रहने वाले समस्त पदाधिकारी, जिला व क्षेत्रीय/तहसील सभाओं के पूरे कार्यसमिति सदस्यों को क्षेत्रानुसार प्रपत्र दिये जायेंगे ताकि वे निर्धारित समय पर सारे फार्म जिला एडमिन को प्रेषित कर वेबसाइट में संशोधित कराया जा सके।
प्रदेशाध्यक्ष जुगलकिशोर सोमाणी ने कहा कि इस मद में होने वाले व्यय के लिये प्रदेशसभा बीस हजार रुपए जिलासभा को सहायतार्थ देगी। क्षेत्रीय/तहसील, जिला और प्रदेशसभा में सभी की उपस्थिति अनिवार्य कर प्रति वर्ष उपस्थिति का विवरण महासभा को भेजा जायेगा। अत: सभी की प्रत्येक सभा में अवश्य उपस्थिति हो। पुनर्सर्वेक्षण के समय कार्यकर्ता इस बात का विशेष ध्यान रखें कि जिन परिवारों को जैसी आर्थिक सहायता चाहिये, वे महासभा के प्रेरित ट्रस्टों के फार्म भरकर जिला/प्रदेशसभा को प्रेषित करें। साथ ही सक्षम परिवारों से विभिन्न ट्रस्टों को धन भिजवाने का सद्प्रयास करें। जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र बजाज ने इस आवश्यक कार्य को अविलम्ब पूरा करने का आह्वान किया ताकि भविष्य में महासभा की फ्लैग योजनाओं और सम्मेलनों का आयोजन हो सके। बैठक में क्षेत्रीय सभाओं के अध्यक्ष-मंत्री भी उपस्थित थे।
( Connecting with social media platform )
App | Old Edition   | Facebook   | Youtube   | Instagram
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News


विज्ञापन