श्री माहेश्वरी समाज, जयपुर एवं पूर्वोत्तर राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा की सहभागिता से आयोजित युवक युवती परिचय सम्मेलन संपन्न

इस अवसर पर परिचय स्मारिका का विमोचन भी किया गया जिसमें परिचय सम्मलेन हेतु पंजीयन कराने वाले विभिन्न श्रेणियों के उच्च शिक्षित, सी.ए., सी.एस., डॉक्टर्स, इंजीनियर्स, एडवोकेट्स, आईटी एवं मैनेजमेंट प्रोफेशनल्स, सामान्य शिक्षित वर्ग तथा विशिष्ट श्रेणी (परित्यक्त/ तलाकशुदा, विधुर/विधवा, दिव्यांग) सहित 132 महिला एवं 336 पुरुष प्रत्याशियों के विवरण प्रकाशित किये गए हैं।
परिचय सम्मेलन के प्रथम दिन उपस्थित 175 प्रत्याशियों में से 40 युवतियों और 70 युवकों ने मंच पर इंटरैक्टिव सेशन में अपना परिचय दिया एवं जो प्रत्याशी किसी भी कारणवश नहीं पहुंच सके थे उनके लिए ऑनलाइन वर्चुअल मीटिंग की भी व्यवस्था पहली बार की गई। टेक्नोलॉजी के माध्यम से सभी बायोडाटा का डिजिटल डिस्प्ले किया गया। प्रत्याशियों को मीटिंग के लिए पर्सनल चैट रूम (अराउंड द टेबल मीटिंग) की भी व्यवस्था की गई। कार्यक्रम का प्रभावी मंच संचालन श्रीमती सविता राठी एवं श्रीलाल जी राठी ने किया। परिचय सम्मेलन के प्रथम दिवस की संध्या श्री माहेश्वरी महिला परिषद द्वारा संजोई गई सांस्कृतिक प्रस्तुति से हुआ, जिसमें परिषद की सदस्याओं ने श्रीमती मधु भूतडा एवं श्रीमती ज्ञान लाहोटी द्वारा लिखित व निर्देशित सामाजिक संदेश देने वाली अनुपम नृत्य नाटिका 'उलझे संबंध भंवर जाल में' एक सार्थक संदेश दिया। सांस्कृतिक संध्या के मुख्य अतिथि श्री बिट्ठल चौधरी (माहेश्वरी) का स्वागत मैरिज ब्यूरो चेयरमैन संजय माहेश्वरी, महिला परिषद अध्यक्षा ज्योति तोतला एवं सचिव अल्पना शारदा ने किया।
परिचय सम्मेलन के शानदार मीडिया कवरेज से दूसरे दिन बड़ी संख्या में समाज बंधुओं की सहभागिता रही। दोनों दिन में 63 युवतियों सहित कुल 280 प्रत्याशियों ने सम्मेलन में परिचय दिया। प्रेरणा और समन्वय समिति सदस्यों के श्रेष्ठ प्रयासों से कई संबंध सुनिश्चित होने की संभावनाएं बनी हैं। बाहर से पधारे प्रत्याशियों/अभिभावकों की समुचित व्यवस्था की गई। समापन समारोह में मुख्य अतिथि श्री पोरवाल एवं समाज अध्यक्ष श्री भाला ने विभिन्न समितियों के संयोजकों और श्रेष्ठ कार्य करने वाले समाजसेवियों को सम्मानित किया।

Latest News
