सिद्धार्थ माहेश्वरी ने बढाया समाज का गौरव
जयपुर जिला माहेश्वरी सभा के वरिष्ठ कार्यकर्ता श्री गोपाल तामडी (तोषनीवाल) के सुपौत्र, होंगकोंग प्रवासी श्री मनीष-श्रीमती पूनम के 11 वर्षीय सुपुत्र सिद्धार्थ माहेश्वरी ने YMCA क्रिश्चियन कॉलेज की एक प्रतियोगिता में 6,892 प्रश्नों के उत्तर देकर प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। सिद्धार्थ की इस उपलब्धि पर जुगल किशोर सोमानी, जयपुर व माहेश्वरी सेवक पत्रिका परिवार की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
Latest News
