राजेश कालानी फाउंडेशन, जयपुर की अभिनंदनीय सेवा
कोरोनाकाल में राजेश कालानी फाउंडेशन, जयपुर द्वारा 60,000 नागरिकों को जगह-जगह कैंप लगाकर नि:शुल्क वैक्सीन लगाने के अविस्मरणीय योगदान की चर्चा दिल्ली के गलियारों में भी पहुँची थी। पिछले दिनों जब गृहमंत्री श्री अमित शाह जयपुर पधारे तो फाउंडेशन के ट्रस्टी श्री सुरेश कालानी से मिलना न भूलें। अमित भाई ने इस पुनीत सेवा की भूरी-भूरी प्रशंसा के साथ सुरेश जी को मिलने भी बुलाया। जुगल किशोर सोमानी, जयपुर व माहेश्वरी सेवक पत्रिका परिवार की ओर से कालानी परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं।
Latest News
