श्री माहेश्वरी समाज, जयपुर का 99वाँ वार्षिकोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह सम्पन्न

श्री माहेश्वरी समाज, जयपुर द्वारा सूर्य सप्तमी के अवसर पर 99वाँ वार्षिकोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह 16 फरवरी, 2024 को श्री माहेश्वरी समाज जनोपयोगी भवन अभिनन्दनम मानसरोवर में हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। समाज अध्यक्ष केदार मल भाला ने समारोह के मुख्य अतिथि हेमंत राठी, विशिष्ट अतिथि प्रमोद जाखोटिया, स्वागताध्यक्ष अरविंद राठी, विशेष अतिथि सत्यनारायण मांधना, एडवोकेट जनरल राजेन्द्र प्रसाद लढ्ढ़ा ने समारोह में पधारे हुए सभी समाज बन्धुओं हार्दिक स्वागत व अभिनंदन किया।
 

इस अवसर पर समाज महामंत्री मनोज मूंदड़ा ने बताया कि माहेश्वरी समाज संस्थापकों की दूरदर्शी सोच के कारण सूर्य सप्तमी के शुभ दिन सन् 1925 ई. में स्थापित ''श्री माहेश्वरी समाज, जयपुर" अपनी स्थापना के गौरवशाली 99 वर्ष पूर्ण कर चुका है। श्री महेश भगवान की असीम अनुकम्पा, समाज बंधुओं के अथक सहयोग व स्नेह के फलस्वरूप श्री माहेश्वरी समाज, जयपुर विशाल जनसमुदाय की सेवा करता हुआ 100वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है एवं नित नये कीर्तिमान स्थापित करने के लिए कृत संकल्प है। समाज के इस वार्षिकोत्सव के शुभ अवसर पर सभी को कोटि-कोटि मंगलकामनाएँ दी। साथ ही श्री माहेश्वरी समाज, जयपुर के विभिन्न सेवा प्रकल्पों के बारे में जानकारी समाज के पटल पर रखते हुए बताया फरवरी 2023 से जनवरी 2024 तक महेश सेवा कोष एवं स्थायी कोषों से समाज द्वारा विभिन्न मदों में करीब रु. 1,11,00,000/- की सहायता समाज बन्धुओं को प्रदान की गई। यह भी बताया कि माहेश्वरी समाज के अन्तर्गत 2 जनोपयोगी भवन, 2 डायग्नोस्टिक सेन्टर, 1 वृद्धाश्रम एवं सर्वधर्म मोक्षधाम चांदपोल भी माहेश्वरी समाज जयपुर द्वारा संचालित किये जा रहे है। यह भी बताया कि ई.सी.एम.एस. के अन्तर्गत 10 स्कूल, 1 महाविद्यालय एवं 1 छात्रावास संचालित किये जा रहे। श्री माहेश्वरी नवयुवक मण्डल जयपुर एवं महिला परिषद् जयपुर द्वारा भी समय-समय पर विभिन्न प्रकार के सामाजिक आयोजन किये जा रहे है।


संयुक्त मंत्री बृज मोहन बाहेती ने जानकारी दी कि आगामी 7 अप्रेल, 2024 को जयपुर में एम.पी.एस. मैराथन दौड़ का भी आयोजन किया जा रहा जिसके पोस्टर का विमोचन भी किया गया। यह भी बताया कि प्रथम बार माहेश्वरी जनोपयोगी भवन अभिनन्दन में आयोजित किया गया जिसमें लगभग 1200 समाज बंधु उपस्थित हुए इस अवसर पर लगभग 40 प्रतिभाओं एवं 76 माहेश्वरी स्कूल में अध्ययनरत माहेश्वरी छात्र/छात्राओं को 1100 रूपयें से चेक देकर सम्मानित किया गया। इस सफल आयोजन में संयोजक श्री दीपक काबरा एवं उनकी टीम का विशेष योगदान रहा।


( Connecting with social media platform )
App | Old Edition   | Facebook   | Youtube   | Instagram
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News


विज्ञापन