रामजीदास मोदानी फाउण्डेशन जयपुर के द्वारा नि:शुल्क जांच शिविर आयोजित
दिनांक 4 फरवरी 2024 को रामजीदास मोदानी फाउण्डेशन जयपुर के द्वारा NHBH हॉस्पिटल राजा पार्क जयपुर के सहयोग से लगाया। इस केम्प में B.P., Suger, ECG, Uric Acid, Lipid Profile, HbAIC की नि:शुल्क जांच की गई। आँखों की जाँच भी की गई मोतिया बिन्द के ऑपरेशन नि:शुल्क किये जाएंगे। विभिन्न क्षेत्र के चिकित्सकों ने स्वास्थ्य जाँच कर परामर्श दिया। जिसमें डॉ. संदीप मिश्रा कार्डियोलॉजी विभाग, डॉ. मदन मोहन गुप्ता चीफ न्यूरो इन्टरनेशनल प्रमुख थे। रामजीदास मोदानी फाउन्डेशन के अध्यक्ष सत्यनारायण मोदानी ने चिकित्सकों, मेडिकल स्टाफ एवं मार्केटिंग के श्री प्रतीक कुमार एवं प्रिया शर्मा को माला पहना कर मोमेन्टो दिये गये। NHBH हॉस्पिटल के प्रतीक कुमार एवं प्रिया शर्मा ने फाउण्डेशन अध्यक्ष सत्यनारायण मोदानी एवं फाउण्डेशन से सदस्य श्रीमती पुष्प कान्ता मोदानी, सोनू मोदानी, श्री राधेश्याम काबरा, श्री राज.के. सोमानी, जयपुर जिला महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमति उमा सोमानी, श्रीमति निर्मला राठी, श्री गोपाल राठी, बृजेश लड्डा को माला पहनाकर शाल भेंट किया। अंत में श्री राधेश्याम काबरा द्वारा सभी हॉस्पिटल के चिकित्सक मेडिकल स्टाफ-मार्केटिंग स्टाफ को धन्यवाद दिया।

Latest News
