सीनियर एडवोकेट श्री राजेन्द्रप्रसाद लढ्ढा, जयपुर बनें राजस्थान के नए महाधिवक्ता

श्री लड्ढा जी को 19वें महाधिवक्ता के रूप में महामहीम राज्यपाल श्री कलराज जी मिश्र ने राज्य सरकार को नियुक्ति के लिए अनुमोदित किया है। नागौर जिले की परबतसर के रीड गांव में स्व. गंगाप्रसाद लड्ढा के घर 4 जून 1962 को जन्में श्री राजेन्द्रप्रसाद गांव से स्कूली शिक्षा प्राप्त करने के बाद 1981 में B.Com, 1985 में राजस्थान यूनिवर्सिटी से की LLB, 1986 में CA बनें, 24 अगस्त 1985 को BCR में Advocate के रूप में कराया नामांकन। तब से राजस्थान हाईकोर्ट में प्रैक्टिस करते-करते 1972 से 1978 तक विभिन्न प्रकार के अनेकों पुरस्कार किए प्राप्त किए। 1980 में CA Institute ने बेस्ट स्पीकर का अवार्ड भी प्रदान किया। ऐसे विद्वत् व्यक्तित्व का पूर्वोत्तर राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा व माहेश्वरी सेवक पत्रिका परिवार अभिवादन करता है।
( Connecting with social media platform )
App | Old Edition   | Facebook   | Youtube   | Instagram
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News


विज्ञापन