जयपुर में हर्ष उल्लास से मनाया गया 75वां गणतंत्र दिवस

महेश मेडिकल रिलीफ समिति चांदपोल बाजार जयपुर में 75 वां गणतंत्र दिवस बड़े हर्ष एवं उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में भगवान महेश्वर की पूजा आरती के बाद, राष्ट्रगान के साथ सम्मान पूर्वक झंडारोहण किया गया एवं साथ मे सभी स्टाफ एवं उपस्थित महानुभव को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए राष्ट्र के उन्नयन एवं आर्थिक विकास की कामना की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. जगदीश प्रसाद काबरा (J.P.EYE HOSPITAL) ने गणतंत्र दिवस के बारे में विस्तार से बताते हुए महेश अस्पताल के लिए आंखों की OPD के लिए अपनी सेवाओं की पेशकश की। विशिष्ट अतिथि श्री विठ्ठल चौधरी (संरक्षक सदस्य एवं प्रमुख समाजसेवी) ने अस्पताल की कार्रवाई को देखकर गदगद होते हुए तन, मन से सेवा करने की इच्छा जाहिर की। अध्यक्ष श्री तेज प्रकाश रादंड ने अस्पताल के बारे में आगामी कार्रवाई की अपनी रूपरेखा को बताया। मानद सचिव श्री राम अवतार आगीवाल ने अस्पताल की रिपोर्ट पेश करते हुए आगामी कार्यक्रम के बारे में बताया। कार्यक्रम में सभी पदाधिकारी सर्वश्री देवी नारायण खटोड़ एवं ओम प्रकाश मांधना उपाध्यक्ष, बृजेश कुमार लढ्ढा एवं श्रीमती उमा परवाल सहसचिव, श्री सत्य नारायण  मोदानी चिकित्सा मंत्री, श्री अनिल अतार प्रशासक, श्री राम सहाय मांधना अर्थ मंत्री, श्री द्वारका दास जाजू कोषाध्यक्ष साथ ही समाज के गणमान्य एवं कार्यकारी मंडल सदस्य श्री रमेश भैया, श्री सुभाष तोतला, श्री देवेंद्र मोदानी, श्री अंजनी खटोड़, श्री किशोर तोषनीवाल, महिला शक्ति में डॉ. सुनीता मांधना, प्रेमलता मांधना, राजकुमारी लढ्ढा आदि सभी  उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने राष्ट्र निर्माण सेवा में समर्पित रहने का संकल्प लिया गया। समारोह में श्री आगीवाल जी एवं देवकीनंदन भाला ने देशभक्ति के गीत गाकर समारोह को चार चांद लगाए। सह सचिव बृजेश कुमार लढ्ढा द्वारा अपनी ओजस्वी वाणी से मंच का संचालन किया।
( Connecting with social media platform )
App | Old Edition   | Facebook   | Youtube   | Instagram
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News


विज्ञापन