जयपुर में नि:शुल्क जाँच एवं स्वास्थ्य परिचर्चा शिविर आयोजित
रामजी दास मोदानी फाउण्डेशन नरायना-जयपुर एवं कुकून हॉस्टिपल जयपुर एवं महिला संगठन जोन-5 के संयुक्त तत्वाधान में नि:शुल्क जाँच एवं परामर्श शिविर दिनांक 21 जनवरी, 2024 को जुलून हॉस्पिटल जयपुर में लगाया गया। शिविर में डॉ. पंखुड़ी गौतम (स्त्री रोग विशेषज्ञ) एवं डॉ. निशा मंगल (स्त्री रोग विशेषज्ञ) द्वारा सभी महिलाओं की जाँच की गयी एवं स्वास्थ्य के बारे में परिचर्चा की गयी। सभी चिकित्सक एवं डॉ. राकेश शर्मा चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर एवं मार्केटिंग डिपार्टमेन्ट एवं मेडिकार स्टॉफ को रामजी दास मोदानी फाउण्डेशन के अध्यक्ष सत्यनारायण भोदानी द्वारा माला पहनाकर स्मृति चिन्ह दिये गये। महिला संगठन जोन-5 की अध्यक्ष रेखा धूत के द्वारा भी सभी का स्वागत किया गया। डॉ. राकेश शर्मा ने बताया कि कुकून हॉस्टिपल जयपुर में मदर व चाईल्ड का बेस्ट हॉस्पिटल है। इस हॉस्टिपल को चालू हुए 11 साल हो गये है। जिसमें 15 हजार डिलिवरी करायी जा चुकी है। फाउण्डेशन के सहयोगी श्री रमेश चंद माहेश्वरी एवं श्री राधेश्याम काबरा ने इस शिविर को सफल बनाने में पूरा सहयोग दिया। इस शिविर में 50 महिलाओं में लाभ उठाया। अन्त में सोनू मदानी द्वारा कुकून हॉस्पिटल के चिकित्सक, मार्केटिंग डिपार्टमेन्ट मेडिकल स्टॉफ को धन्यवाद दिया गया।
Latest News
