जयपुर जिला सभा द्वारा श्रीअयोध्याधाम में श्रीराम-बाल विग्रह प्राण-प्रतिष्ठा पर आनन्दोत्सव संपन्न
श्रीअयोध्याधाम में नव निर्मित दिव्य-भव्य, आलौकिक श्रीरामलला की मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर जयपुर में दिनांक 22 जनवरी 2024 को जयपुर जिला माहेश्वरी सभा एवं परकोटा क्षेत्रीय माहेश्वरी सभा के संयुक्त तत्वावधान में विशाल शोभायात्रा तथा राम सहस्त्रनाम अर्चना कार्यक्रम का आयोजन कर मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभुश्रीराम को समर्पित आनन्द महोत्सव का आयोजन संपन्न हुआ। भव्य शोभायात्रा निकासी से पूर्व श्री माहेश्वरी सेवा सदन चाँदपोल बाजार में स्थानीय श्रीराममंदिर कार सेवकों को श्रीफल व स्मृति चिन्ह और दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। समाज के वीर सपूतों शहीद राम व शरद कोठारी तथा अविनाश माहेश्वरी को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। इस पावन अवसर पर मातृशक्ति ने 'राम आयेंगे...' सुंदर भजन गाकर सबका मन मोह लिया।
इस शुभ अवसर पर माहेश्वरी सेवा सदन संस्था द्वारा सुधिजनों के स्वागत में गरमागरम केसरिया दूध वितरित हुआ। इस कार्यक्रम के अनुरूप सभी पुरुष आगन्तुकों को केसरिया साफा बांधकर कार्यक्रम को भगवामय बना दिया। इसके पश्चात माहेश्वरी सेवा सदन चाँदपोल से मातृशक्ति द्वारा भव्य कलश यात्रा, श्रीराम दरबार की मनोहर झांकी, राम सेवक शहीद कोठारी बंधु व अविनाश माहेश्वरी के बैनर के साथ शोभा यात्रा सनातनी वाद्ययंत्रो के गाजे-बाजे, ढोल-तासों के साथ प्रस्थान हुई। इस दौरान विभिन्न राजनीतिज्ञ सर्वश्री पूर्व विधायक श्री सतीश पूनियाँ, सुरेंद्र पारीक, अरूण चतुर्वेदी, सुश्री वीणा बत्रा, अनुराधा माहेश्वरी ने शोभा यात्रा में शामिल हुए। छोटी चौपड़, चाँदपोल बाजार होती हुई नाचते-गाते केसरिया माहौल में चल रही शोभायात्रा की मार्ग में माहेश्वरी समाज व स्थानीय बंधुओं ने आरती उतारी व मेजबानी की। सभी राम भक्तों ने उत्साह व आनन्द से नाचते गाते जयश्रीराम के नारे लगाते हुए चांदपोल स्थित प्राचीन श्रीरामचंद्रजी मंदिर में रामसहस्त्रनाम का जाप हुआ, तत्पश्चात श्रीरामस्तुति व आरती के साथ कार्यक्रम उल्लासपूर्ण वातावरण में प्रसादी वितरण के साथ सम्पन्न हुआ।
पूर्वोत्तर राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष श्री जुगलकिशोर सोमाणी ने अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा के तत्वावधान में श्रीअयोध्याधाम में बन रहे बहुद्देशीय 'शौर्य भवन' बनने व विभिन्न योजनाओं की संक्षिप्त जानकारी दी गई। जिलाध्यक्ष श्री सुरेन्द्र बजाज ने प्रभुश्रीराम का एकल काव्य पाठ किया गया। समाज अध्यक्ष श्री केदार भाला, अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा कार्यसमिति सदस्य श्री कैलाश सोनी, सर्वश्री आशीष जाखोटिया, बजरंग बाहेती, सुशील जाजू, उमेश सोनी, अनुज सोनी, अशोक मालू, राधेश्याम काबरा, रामकिशन सोनी, सत्यनारायण काबरा (जे.डी), कार्यक्रम के संयोजक ओमप्रकाश मानधना, परकोटा क्षेत्रीय सभा अध्यक्ष त्रिलोक हुरकट, मंत्री अनिल अत्तार, अर्चित माहेश्वरी, मातृशक्ति सुश्री उमा सोमाणी, उमा परवाल, ममता जाखोटिया आदि सुधिजनों ने कार्यक्रम में सहभागिता की। जिला सभा की ओर से क्षेत्रीय सभाओं के द्वारा इस कार्यक्रम आयोजन में सहयोग के लिए साधुवाद दिया व भविष्य की आकांक्षाओं पर प्रकाश डाला। सामूहिक आनन्दोत्सव कार्यक्रम में झोटवाड़ा क्षेत्रीय माहेश्वरी सभा, सोडाला क्षेत्रीय सभा व टोंक फाटक क्षेत्रीय सभा के अनेक सदस्यों का भी महत्वपूर्ण सहयोग रहा।
Latest News
