रचित लढ्ढा, जयपुर 'राजपैक्स 2023' में सम्मानित
राजस्थान डाक परिमंडल द्वारा जयपुर में आयोजित राजपैक्स 2023 कार्यक्रम के तहत रंगीलो राजस्थान पिक्चर पोस्टकार्ड डिजाइन प्रतियोगिता के तहत प्रदेश भर से 31,000 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में कक्षा 9 वीं के छात्र रचित लढ्ढा पुत्र श्री ललित लढ्ढा का चयन हुआ। इस क्रम में डाक विभाग द्वारा जवाहर कला केन्द्र, जयपुर में आयोजित राजपैक्स 2023 के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि भारतीय डाक विभाग के महानिदेशक अशोक शर्मा, डाक निदेशक भारतीय डाक विभाग श्रीमती अनुव्रता दास, आरयूएचएस के वाईस चांसलर डॉ. सुधीर भंडारी व जोधपुर भारतीय डाक विभाग के निदेशक द्वारा प्रमाण पत्र पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया व रचित द्वारा बनाए गए पोस्टर व अन्य चयनित पोस्टरो पर पिक्चर पोस्ट कार्ड जारी किए गए।
Latest News
