माहेश्वरी क्लब श्याम नगर जयपुर द्वारा की गई गौ सेवा
माहेश्वरी क्लब श्याम नगर जयपुर द्वारा दिनांक 10 जनवरी 2024 को श्री कृष्णागोपाल गौशाला, मोहनपुरा वाटिका, जयपुर में गौ सेवा का कार्य किया गया। क्लब की अध्यक्षा सुषमा माहेश्वरी व सचिव उषा बिहानी ने बताया कि गौशाला के लिए डोनेशन का कार्य क्लब के द्वारा किया गया। जिसमें सभी सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। अपने हाथों से गायों को खिचड़ा गुड और चारा खिलाया। गौ सेवा के पश्चात भजन, हाउजी व गेम्स और भोजन का आनंद लिया।
Latest News
