श्री सुरेंद्र बजाज का राजस्थान ट्रांसफार्मर मैनुफेक्चरर्स एसोसिएशन (RTMA) द्वारा अभिनन्दन
राजस्थान ट्रांसफार्मर मैनुफेक्चरर्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित एक विशेष बैठक में RTMA के कोषाध्यक्ष एवं वरिष्ठ सदस्य सुरेंद्र बजाज का बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में उनके पी.एच.डी. उपाधिधारक बनने पर संस्थान के अध्यक्ष एवं सभी सदस्यों द्वारा पुष्पगुच्छ भेंटकर भावभीना अभिनन्दन किया गया। श्री बजाज के व्यावसायिक संस्थान RTMA के शुरुआत से ही सदस्य हैं व पिछले 10 वर्षों से वे स्वयं संस्था के कोषाध्यक्ष का कार्य देख रहें हैं। उल्लेखनीय है की RTMA देशभर की प्रादेशिक ट्रांसफार्मर एसोसिएशनों में सर्वाधिक सदस्यता वाला संस्थान हैं। अध्यक्ष ने बताया की हमारे सदस्यों में से श्री बजाज Phd. उपाधि धारण करने वाले प्रथम व्यक्ति हैं।
Latest News
