जयपुर में आगामी परिचय सम्मेलन हेतु कार्यशाला सम्पन्न
माहेश्वरी समाज जयपुर एवं पूर्वोत्तर राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा के संयुक्त प्रयास से आगामी 24-25 फरवरी 2024 को आहूत युवक-युवती परिचय सम्मेलन हेतु समाज के महामंत्री श्री मनोज मून्दड़ा की अध्यक्षता, प्रदेशाध्यक्ष श्री जुगलकिशोर सोमाणी, प्रदेशमंत्री श्री राजकुमार धूत (सीकर), मैरिज ब्यूरो अध्यक्ष श्री संजय माहेश्वरी, मंत्री श्री सत्यनारायण करवा, संयोजक श्री राजीव बागड़ी के सानिध्य में एक कार्यशाला समाज कार्यालय में आयोजित की गयी। इस कार्यशाला में विशेष रूप से प्रादेशिक महिला व युवा संगठन के पदाधिकारियों को आमंत्रित कर सम्मेलन में अपनी सहभागिता निभाने का आग्रह किया गया, जिसे दोनों संगठनों ने स्वीकार करते हुए कार्य आंवटन का आग्रह किया। मैरिज ब्यूरो के सभी सदस्यों की आम राय थी कि जयपुर की गरिमा अनुरूप हम सभी जुड़कर कार्य करेंगे। पूरे भारत में निमंत्रण पत्र प्रेषित करने के अलावा आगामी 6-7 जनवरी 2024 को अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा की मीटिंग में पैम्फलेट वितरित किये जायेंगे। सभी शहरों के समाज के मैरिज ब्यूरों से सम्पर्क साधा जायेगा।


Latest News
