जयपुर में नि:शुल्क मेडिकल जांच एवं चिकित्सक परामर्श कैम्प का होगा आयोजन
रामजीदास मोदानी फाउंडेशन नारायणा, क्षेत्रीय माहेश्वरी सभा सोडाला एवं क्षेत्रीय माहेश्वरी सभा झोटवाड़ा के संयुक्त तत्वावधान में मणिपाल हॉस्पिटल, सेक्टर -5, विद्याधर नगर, सीकर रोड़, जयपुर पर दिनांक 7 जनवरी 2024, रविवार सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक जनहितार्थ नि:शुल्क मेडिकल जांच एवं चिकित्सक परामर्श कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।
कैम्प में BP, Blood Sugar fasting p.p., lipid profile, ECG, BMD, PFT की नि:शुल्क मेडिकल जांच कराई जाएगी। विशेषज्ञ डॉक्टरों से हृदय रोग, हड्डी रोग, कैंसर रोग, गुर्दा रोग, स्त्री रोग, जनरल फिजिशियन की नि:शुल्क मेडिकल परामर्श सेवाएं भी प्रदान की जायेगी। श्री जयंत बाहेती (9828114627) इस कैम्प के संयोजक हैं।
सीमित प्री-रजिस्ट्रेशन हेतु संयोजक के अलावा निम्न से संपर्क कर सकते हैं- श्री सत्यनारायण मोदानी (9414074134), श्री राधेश्याम काबरा (9414068744), श्री रमेश कुमार भैय्या (9982082160), श्रीमती रेखा धूत (8107378363)।
Latest News
