जयपुर जिला माहेश्वरी सभा कार्यसमिति बैठक सम्पन्न
दिनांक 24 दिसम्बर 2023 रविवार को जयपुर के माहेश्वरी इंटरनेशनल स्कूल के मीटिंग हॉल में चतुर्थ कार्यसमिति बैठक सम्पन्न हुई। भगवान महेश की पूजा के पश्चात दिवंगत जनों को मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई । जिलाध्यक्ष श्री सुरेन्द्र बजाज ने अपने संभाषण में कहा कि हम महासभा की कार्य योजनाओं को क्रियान्वित करने के लिए कृतसंकल्पित हैं । राजस्थान के चुनाव के कारण हमारी सक्रियता बन नहीं पाई, किन्तु अब प्रदेश सभा के सानिध्य में एक के बाद एक योजनाओं को लेना है। सामाजिक एवं आर्थिक सर्वेक्षण को जनगणना मानकर प्रत्येक घर में जाकर यह कार्य पूर्ण करना है। यह हमारी प्राथमिकता रहेगी। जिला मंत्री श्री महेश गोविन्द परवाल ने गत कार्यसमिति की कार्यवाई को सदन के समक्ष पढकर सुनाया और सर्वसम्मति से पारित हुआ। प्रदेशाध्यक्ष श्री जुगलकिशोर सोमाणी ने आह्वान किया कि हमें अग्रसर होकर प्री वेडिंग शूटिंग जैसे अवांछित कार्यों पर पाबंदी लगानी होगी। अनेक दुखद घटनाओं का जिक्र करते हुए संस्कार युक्त वातावरण बनाने की अपील की। महासभा की महत्वपूर्ण योजनाओं को प्रदेश भर में क्रियान्वित करने की सख्त आवश्यकता बताई।
महासभा कार्यसमिति सदस्य श्री कैलाश सोनी ने क्षेत्रीय/तहसील सभा से लेकर प्रदेश सभा तक के पदाधिकारियों को सक्रिय होकर सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण के फार्म घर-घर जाकर भरवाने का आग्रह किया। प्रदेश के संगठन मंत्री श्री शंकरलाल कर्वा से कहा गया कि आप अपनी अगुवाई में एक सटीक योजना बनाकर सक्रियता से इस कार्य को पूर्ण कराएं। आगे से सभी स्तर की सभाएं केवल वाट्सअप के माध्यम से बैठकों की सूचना प्रसारित करें, किसी को भी वार्ता कर मीटिंग में आने का आग्रह करने की आवश्यकता नहीं है ताकि सदस्य अपनी जिम्मेदारी समझ सके। मीटिंग की बिन्दुवार सूचना का पत्र अपने से वरिष्ठ सभा को अवश्य भेजें और सूचित करें। राजस्थान विधानसभा में समाज के चुनें विधायकों का अगले समारोह में सम्मान करने का निर्णय हर्षध्वनि से पारित हुआ। राष्ट्रगान के साथ मीटिंग का समापन हुआ ।
Latest News
