श्री सुरेन्द्र बजाज, जयपुर बेस्ट एम्प्लॉयर अवार्ड से सम्मानित
22 नवंबर 2023 को जयपुर के एक सुप्रसिद्ध होटल में एम्प्लॉयर्स एसोशियसन ऑफ राजस्थान द्वारा आयोजित एक रंगारंग कार्यक्रम में जयपुर जिला माहेश्वरी सभा समिति के अध्यक्ष व श्री ट्रांसफारमर्स के सी.ई.ओ. श्री सुरेन्द्र बजाज को 'बेस्ट एम्प्लायर' अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह अवार्ड राजस्थान सरकार के उद्यम राजस्थान इन्डस्ट्रीज कोरपोरेशन के चेयरमेन श्री राजीव अरोड़ा के कर कमलों द्वारा प्रदान किया गया। एम्प्लायर्स एसोशियसन ऑफ राजस्थान प्रदेश के लार्ज मिडियम व स्माल इण्डस्ट्रीज की अपेक्स बॉडी है, जिसके सभी इन्डस्ट्रीयल सेक्टर्स से हजारों सदस्य है। उल्लेखनीय है कि श्री सुरेन्द्र बजाज व इनकी फर्म को इससे पूर्व भारत के राष्ट्रपति, प्रदेश मुख्यमंत्री से दो बार प्रदेश उद्योगमंत्री केन्द्रीय उद्योगमंत्री केन्द्रीय एम.एस.एम.ई. मंत्री व अनेको निजी औद्योगिक संस्थानो से अनेकों बार अलग-अलग कार्यक्रमों में सम्मानित किया जा चुका है।

Latest News
