श्री माहेश्वरी समाज जयपुर का दीपावली स्नेह मिलन एवं अन्नकूट महोत्सव सम्पन्न
श्री माहेश्वरी समाज, जयपुर का दीपावली स्नेह मिलन समारोह एवं अन्नकूट महोत्सव भक्ति संध्या के साथ 18 नवम्बर, 2023 को सांयकाल माहेश्वरी विद्यालय, तिलक नगर प्रांगण में परम्परागत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर भगवान श्री गिरिराज पर्वत की झांकी एवं श्रीराम दरबार की सजीव व गौऊ पूजन की झांकी के साथ अतिमनमोहक फूल बंगले एवं छप्पन भोग की भव्य झांकी सजायी गयी व सायंकाल 6 बजे महाआरती का आयोजन किया गया।
समाज अध्यक्ष श्री केदार मल भाला एवं पदाधिकारियों ने समारोह की मुख्य अतिथि श्री रामसहाय मांधना, विशिष्ट अतिथि श्री विवेक लढ्ढा, स्वागताध्यक्ष श्री अश्वनी हुरकट तथा विशेष अतिथि श्री रामस्वरूप जाजू (समाज संरक्षक) का स्वागत किया एवं अभिनन्दन किया।
समाज महामंत्री श्री मनोज मूंदड़ा ने श्री माहेश्वरी समाज, जयपुर की गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि इस सत्र में समाज कार्यकारिणी ने महत्त्वपूर्ण उपलब्धियाँ हासिल की हैं। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अन्नकूट संयोजक श्री राजकुमार झंवर, अन्नकूट कोषाध्यक्ष श्री महेश (मनीष) बाहेती एवं शेयर होल्डर संयोजक श्री राजरतन पटवारी का विशेष सहयोग रहा और अन्य कार्यकताओं के सहयोग से ही समारोह सम्पन्न हुआ है। अन्नकूट के संयोजक श्री राजकुमार झंवर ने जानकारी दी कि अन्नकूट प्रसादी में 5000 से अधिक समाज बन्धुओं की उपस्थिति रही तथा आगन्तुकों ने कार्यक्रम स्थल पर पृथक ब्लॉक्स में टेबल-कुर्सी पर बैठकर अन्नकूट प्रसाद ग्रहण किया। समारोह में विख्यात गायक श्री सुदेश शर्मा एवं उनके कलाकारों द्वारा प्रस्तुत भावपूर्ण भक्ति रचनाओं ने श्रोताओं को भाव विभोर कर नृत्य करने पर मजबूर कर दिया।
Latest News
