रामजस सोडाणी स्मृति जर्नलिस्ट आफ द ईयर अवार्ड से राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित होंगे 51 माहेश्वरी पत्रकार
अंतर्राष्ट्रीय माहेश्वरी कपल क्लब भारत द्वारा स्वर्गीय रामजस सोडाणी स्मृति जनरलिस्ट ऑफ द ईयर अवार्ड प्रबुद्ध पत्रकारिता सम्मान से राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित होने वाले को 51 पत्रकार साथियों की चयन प्रक्रिया के पहले चरण में 16 नवंबर 2023 को प्रथम 10 पत्रकारों की सूची राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर जारी की गई। जिसमें निलेश सोमानी जिला वाशिम, अरुण कुमार मूंदड़ा जिला औरंगाबाद, नंदलाल राठी जिला जालना, डॉ. नवल किशोर अजमेरा जिला आकोला, कौशल मूंदड़ा जिला उदयपुर, नीरज कुमार अजमेरा जिला जयपुर, हरीश मारू मालेगांव जिला नासिक, अविनाश सिकची भिवडी जिला ठाणे, महावीर समदानी जिला भीलवाड़ा सहित 10 पत्रकारों का इस पुरस्कार के लिए चयन किया गया।
क्लब की राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती अनीता डॉ. अशोक सोडाणी ने बताया कि 127 जिला अध्यक्ष और पदाधिकारियों के माध्यम से पूरे देश भर से कुल 51 माहेश्वरी पत्रकार साथियों का समाज एवं राष्ट्र के प्रति पत्रकारिता के माध्यम से उनके योगदान के आधार पर चयन किया जा रहा है। सम्मानित होने वाले प्रत्येक पत्रकार साथी को स्वर्गीय रामजस सोडाणी स्मृति संस्थान भीलवाड़ा के सौजन्य से 1100 रुपये की नकद राशि अभिनंदन पत्र, पगडी और उपरणा भेंट किया जाएगा।
Latest News
