जयपुर में परवाल परिवार ने मनाया दीपावली मिलन समारोह
परवाल परिवार ने क्वीन्स रोड स्थित कान्हा रेस्टोरेन्ट के हॉल में 14 नवम्बर, 2023 को दीपावली स्नेह मिलन समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया। परवाल परिवार के वरिष्ठ सदस्य श्री राधेश्याम परवाल के अनुसार इस अवसर पर परवाल परिवार की बहुओं द्वारा हाऊजी एवं अन्य विभिन्न मनोरंजन के कार्यक्रम आयोजित किये गए। विभिन्न परिवारों की 4 पीढिय़ों के करीब 60 सदस्यों ने सम्मिलित होकर कार्यक्रम का आनन्द लिया। कार्यक्रम के बाद सहभोज का आयोजन रखा गया। इस अवसर पर नेहा एवं पुत्री आश्वी परवाल को गत दिनों आश्वी के विद्यालय के कार्यक्रम में कालबेलिया नृत्य की सुंदर प्रस्तुति हेतु श्रीमती शंकुतला देवी राधेश्याम परवाल फाउण्डेशन की ओर से सम्मानित किया गया।

Latest News
