श्रीमती पूजा नायर (मोदानी), जयपुर यूएसए में Rookie Art Teacher of the Year अवार्ड से सम्मानित
श्रीमती पूजा सुपुत्री श्री सत्यनारायण मोदानी को नार्थ करोलिना (USA) का प्रेस्टीजियस अवार्डN. C. Rookie Art Teacher of The Year -2023 के लिए चुना गया है। यह अवार्ड बेस्ट टीचर स्टेट लेवल पर दिया जाता है।
श्रीमती पूजा नायर (मोदानी) को यह अवार्ड 22 अक्टूबर 2023 को कोरोलिना प्रान्त में (USA) में प्रदान किया गया। श्रीमती पूजा ने अपना Graduate Certificate in Art Education from UNC Charlotte in में किया है। वर्तमान में J. Tr. Williams Secondary Montessori School में पढा रही है। शुरू से ही पूजा की रूचि पढ़ाने की रही हैं। Rookie Art Teacher of The Year award से नवाजे वाली वह भारत की पहली मूल शिक्षक हैं। पूजा की इस उपलब्धि पर माहेश्वरी सेवक पत्रिका परिवार की ओर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
Latest News
