हैदराबाद में सर्वाइकल वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन सम्पन्न
तेलंगाना-आंध्र प्रादेशिक माहेश्वरी सभा, महिला संगठन, युवा संगठन, हैदराबाद-सिकंदराबाद जिला माहेश्वरी सभा, महिला एवं युवा संगठन, श्री बांगड़ मेडिकल वेलफेयर सोसाइटी तथा महेश भगवती बल्दवा फाउंडेशन के संयुक्त सहयोग से, अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा के मार्गदर्शन में फ्लैगशिप योजना के अंतर्गत सर्वाइकल वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन सुगना गार्डन में किया गया। इस विशेष अभियान में समाज की 322 युवतियों (9 से 24 वर्ष आयु वर्ग) को सर्वाइकल कैंसर से बचाव हेतु पहला डोज प्रदान किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ महेश वंदना से हुआ। इसके पश्चात जिला अध्यक्ष भगवान पंसारी ने उपस्थित समाजबंधुओं का स्वागत किया। प्रदेश अध्यक्ष कैलाश डालिया ने समाज के प्रत्येक परिवार को इस वैक्सीन को अपनाने का आह्वान किया। प्रादेशिक महिला संगठन अध्यक्षा रजनी राठी ने तीन महीने से चल रहे इस अभियान की जानकारी दी, वहीं डॉ. सचिन मर्दा ने वैक्सीनेशन से संबंधित विस्तृत जानकारी साझा की।
मुख्य अतिथि डॉ. खुशबू बल्दवा ने बताया कि 9 से 14 वर्ष की आयु की युवतियों के लिए 2 डोज तथा 14 से 24 वर्ष की युवतियों के लिए 3 डोज अनिवार्य हैं। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन से जुड़े डॉ. श्रीरंग आबकारी एवं डॉ. वसंथा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2030 तक सर्वाइकल कैंसर मुक्त भारत के संकल्प को साझा करते हुए स्पष्ट किया कि यह वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है।
महासभा कार्यसमिति सदस्या श्रीमती भगवती बल्दवा ने कहा कि यह केवल एक शिविर नहीं, बल्कि हमारी बेटियों के स्वस्थ और सुरक्षित भविष्य की नींव रखने का संकल्प है। युवतियों के आत्मविश्वास के साथ वैक्सीनेशन करवाने से समाज का प्रयास सार्थक प्रतीत हुआ।
इस अवसर पर समाज के अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे जिनमें दक्षिणांचल उपसभापति अरुण भांगडिय़ा, डॉ. राधेश्याम तापडिय़ा, महेश बल्दवा, रमेश कलंत्री, बुद्धिप्रकाश तोषनीवाल, विष्णु पंसारी, संजय लाहोटी, मुरली राठी, मनोज सोमानी, नारायणदास बंग, पी.डी. जाखोटीया, गोपाल सोमानी, प्रादेशिक महिला संगठन मंत्राणी मंजू लाहोटी, जिला महिला संगठन अध्यक्षा लता तोषनीवाल, डॉ. अजय लाहोटी, युवा संगठन प्रदेश अध्यक्ष राहुल फोफलिया, मंत्री सुनील भट्टड़, जिला युवा संगठन अध्यक्ष अभिषेक ईनाणी, विनोद मंत्री, हरदीप खटोड़, अनूप तोतला, अनिल मंत्री आदि प्रमुख रहे। धन्यवाद ज्ञापन जिला सभा महामंत्री राजेश मालपानी ने किया। मंच संचालन जिला सभा कार्यालय मंत्री रामदेव सारडा द्वारा किया गया।
Latest News
