माहेश्वरी महिला समिति, गोपाल मंदिर रायपुर द्वारा नृत्य-नाटिका का मनमोहक मंचन

माहेश्वरी महिला समिति, गोपाल मंदिर रायपुर के सान्निध्य में 25 अगस्त को वृन्दावन हॉल, सिविल लाइन्स में दोपहर 3 बजे से भक्ति और प्रेम से सराबोर रहा, जब प्रेम आराधना नृत्य-नाटिका का मनमोहक मंचन हुआ। गोपाल मंदिर के कलाकारों द्वारा मंचित नाटिका में बाल मीरा बनीं प्रियांशी लाखोटिया और बड़ी मीरा की भूमिका निभाई स्मृति चांड़क ने अन्य भूमिकाओं में माधवी राठी, निर्मला, नीलिमा लढ्ढा, मिनाक्षी राठी, स्नेहा लखोटिया, कविता दम्मानी, सुषमा नत्थानी, संगीता चांड़क, आशा राठी, प्रीति चांड़क, सुनीता लढ्ढा, शशिकला काबरा, नेहल राठी और प्रीति दम्मानी, स्नेहा गिरिराज लखोटिया, वर्षा मूंदड़ा, शशि रोहित मोहता आदि सम्मिलित रहीं। लगभग 30-35 महिलाओं की सहभागिता ने मंच को सजीव और भव्य बना दिया।

संयोजन प्रतिभा नथानी, रमा मल व शशि सारडा ने किया। राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमती ज्योति राठी, प्रदेश कोषाध्यक्ष नन्दा भट्टर, जिलाध्यक्ष पुष्पा लहोटी, सचिव वर्षा लाहोटी, समिति अध्यक्ष प्रगति कोठारी, सचिव कल्पना राठी सहित वरिष्ठ पदाधिकारियों व कार्यकारिणी शशि बागड़ी, शशि एन मोहता, ज्योति सारड़ा, नीता लखोटिया, नीना राठी, मधु राठी एवं समाज सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा को चार चाँद लगा दिए। समापन पर स्नेहपूर्वक परोसे गए अल्पाहार ने आत्मीयता की मिठास घोल दी और यह आयोजन स्मरणीय बन गया।

( Connecting with social media platform )
App | Old Edition   | Facebook   | Youtube   | Instagram
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News


विज्ञापन