जोधपुर शहर माहेश्वरी महिला संगठन, पश्चिमी क्षेत्र द्वारा धार्मिक यात्रा एवं ध्वजारोहण कार्यक्रम का सफल आयोजन
जोधपुर शहर माहेश्वरी महिला संगठन, पश्चिमी क्षेत्र द्वारा आयोजित 3 दिवसीय धार्मिक यात्रा का भव्य समापन 26 अगस्त को हुआ। इस यात्रा के अंतर्गत श्रद्धालुओं ने सोमनाथ ज्योतिर्लिंग, नागेश्वर महादेव मंदिर, रूक्मणी मंदिर, गोपी तालाब, हर्षल माता मंदिर, संदीपनी आश्रम तथा द्वारकाधीश मंदिर दर्शन किए। यात्रा की विशेषता बेट द्वारका एवं द्वारकाधीश मंदिर में हुए ध्वजारोहण कार्यक्रम रहे। मंडल की सचिव श्रीमती विजयलक्ष्मी भूतड़ा ने जानकारी दी कि इस यात्रा में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने सहभागिता की। मंडल अध्यक्ष श्रीमती अलका जौहरी ने बताया कि स्वामीनारायण आश्रम में गोवत्स श्री विठ्ठलजी महाराज द्वारा भजन संध्या आयोजित की गई, जिसमें भक्तिरस से वातावरण गूंज उठा। कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान देने वाली बहनों श्रीमती सुनीता जैसलमेरिया, ममता शाह, मधु पुगलिया, पुष्पा मंत्री, ललिता मूंदड़ा, जयश्री मुथा, ज्योति मुथा, संतोष सोनी, चंचल तापडिय़ा, चंदा मूंदड़ा, शशि मुथा सहित अनेक सदस्याओं का सम्मान शॉल, द्वारकाधीश जी की तस्वीर एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर किया गया। साथ ही पंडित परम, मुस्कान जौहरी, रोशन जौहरी एवं ओमप्रकाश भूतड़ा को भी विशेष योगदान हेतु गोवत्स श्री विठ्ठलजी महाराज द्वारा सम्मानित किया गया। इस संगठन ने पूर्व में भी यमुनाजी चुनरी मनोरथ एवं बृज यात्रा जैसे आयोजन भव्य रूप से, मीरा चरित्र, नानीबाई का मायरो इत्यादि संपन्न करवाए हैं।
Latest News
