कोलकाता प्रवास के दौरान महासभा के वरिष्ठ पदाधिकारियों का आत्मीय स्वागत एवं सम्मान

दिनांक 25-08-25 वार सोमवार कोलकाता प्रवास के दौरान अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा के वरिष्ठ पदाधिकारियों का अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन, कोलकाता कार्यालय में आत्मीय स्वागत एवं सम्मान किया गया। इस अवसर पर श्री अजय काबरा, महामंत्री, अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा, श्री कैलाश काबरा, उपाध्यक्ष (पूर्वांचल), अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा, श्री अशोक भट्टड़, अध्यक्ष, माहेश्वरी सभा हावड़ा तथा श्री अनिल कुमार लखोटिया, मंत्री, माहेश्वरी सभा हावड़ा विशेष रूप से उपस्थित रहे। मारवाड़ी सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शिवकुमार लोहिया एवं राष्ट्रीय महामंत्री श्री कैलाशपति तोदी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया तथा समाज सेवा, संगठन एवं सांस्कृतिक उत्थान में उनके उल्लेखनीय योगदान की सराहना की। बैठक में वर्तमान सामाजिक परिस्थितियों, संगठन की मजबूती, शिक्षा, युवाओं की भागीदारी तथा सेवा कार्यों को और अधिक सशक्त बनाने पर सार्थक चर्चा हुई। दोनों संस्थाओं के पदाधिकारियों ने एक-दूसरे के कार्यों की सराहना करते हुए भविष्य में पारस्परिक सहयोग और समन्वय से समाजहित में और अधिक कार्य करने का संकल्प व्यक्त किया। इस अवसर पर पारस्परिक सौहार्द एवं एकता का सुंदर वातावरण देखने को मिला, जिसने यह संदेश दिया कि समाज तभी प्रगति कर सकता है जब सभी संगठन मिलकर सकारात्मक दिशा में कार्य करें।

( Connecting with social media platform )
App | Old Edition   | Facebook   | Youtube   | Instagram
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News


विज्ञापन