वाराणसी में इनडोर गेम का आयोजन
माहेश्वरी क्लब द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित स्व. संजय लढ्ढा की स्मृति में इनडोर गेम (कैरम, लूडो, सुडोकू, सीक्वेंस, सांप सीढ़ी, शतरंज) प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 24 अगस्त को माहेश्वरी भवन में भव्य रूप से संपन्न हुआ। हर उम्र के लोगों ने पूरे दिन मस्ती, उत्साह के साथ खेलों का आनंद उठाया। इस कार्यक्रम में समाज के 130 से अधिक सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी सहभागिता से आयोजन को अविस्मरणीय सफलता दिलाई। कार्यक्रम के सलाहकार निलेश चांडक, क्रीड़ा मंत्री केशव करवा, दिव्यांश मूंदड़ा, कार्यक्रम संयोजक सागर दमानी, लोकेश मूंदड़ा, अनूप कोठारी, शशांक चांडक ने भरपूर मेहनत से कार्यक्रम में चार चंद लग गए, विशेष आभार सुमित साबू, मनीष झंवर, विनीत धुत, अंकित धूत, अनुराग राठी, नटवर कोठरी एवं समाज के वरिष्ठजनों एवं संस्था के पूर्व अध्यक्षों का भी हृदय से आभार जिन्होंने अपना बहुमूल्य समय निकालकर इस कार्यक्रम में उपस्थिति दर्ज कराई और माहेश्वरी क्लब के अध्यक्ष जीतू चांडक, मंत्री अमित चांडक, कोषाध्यक्ष प्रवीर बजाज ने सभी विजेताओं को उपहार देकर सम्मानित किया।
Latest News
