श्री माहेश्वरी समाज, जयपुर का दीपावली स्नेह मिलन एवं अन्नकूट महोत्सव दिनांक 18 नवम्बर, 2023 को तिलक नगर में

श्री माहेश्वरी समाज, जयपुर का दीपावली स्नेह मिलन समारोह एवं अन्नकूट महोत्सव भक्ति संध्या के साथ शनिवार, 18 नवम्बर, 2023 को सांय 6 बजे से माहेश्वरी विद्यालय, तिलक नगर प्रांगण में परम्परागत हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। समाज अध्यक्ष केदार मल भाला ने जानकारी दी कि अन्नकूट महोत्सव के लिए श्री राजकुमार झंवर को संयोजक बनाया गया है। समाज महामंत्री मनोज मूंदड़ा ने जानकारी दी कि स्नेह मिलन के अवसर पर बांके बिहारीजी की फूल बंगले एवं छप्पन भोग की भव्य झांकी सजायी जायेगी तथा महाआरती का आयोजन किया जायेगा। समारोह में सुप्रसिद्ध गायक द्वारा भक्ति संगीत संध्या में भावपूर्ण भजनों की प्रस्तुति दी जायेगी। अन्नकूट प्रसादी में लगभग 5000 लोगों की उपस्थिति का अनुमान है। कार्यक्रम स्थल पर बुफे एवं पृथक ब्लॉक्स में टेबल कुर्सी पर बैठकर प्रसाद ग्रहण करने की व्यवस्था की गई है।
( Connecting with social media platform )
App | Old Edition   | Facebook   | Youtube   | Instagram
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News


विज्ञापन