तेज प्रकाश रांदड बने महेश मेडिकल रिलीफ सोसायटी के अध्यक्ष
महेश अस्पताल में हाल ही में संपन्न हुए महेश मेडिकल रिलीफ सोसायटी के पदाधिकारी चुनाव में अध्यक्ष पद हेतु श्री तेज प्रकाश रांदड विजय हुए एवं सचिव पद हेतु ओमप्रकाश मांधना, उपाध्यक्ष द्वारका दास जाजू, देवी नारायण खटोड़, कोषाध्यक्ष राधेश्याम काबरा, चिकित्सा मंत्री सत्यनारायण मोदानी, अर्थ मंत्री महेश परवाल, संगठन व प्रशासन मंत्री कन्हैया लाल छापरवाल, भवन मंत्री अनिल कुमार माहेश्वरी, सहसचिव श्रीमती उमा परवाल, रमेश भैया निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए।
Latest News
