जयपुर में वायुसेना दिवस हर्षोल्लास से मनाया
दिनांक 08 अक्टूबर 2023 को पाथेय भवन, सेक्टर-4, मालवीय नगर, जयपुर में 91वें वायुसेना दिवस को भूतपूर्व वायुयोद्धाओं ने हर्षोल्लास से मनाया। आयोजनकर्ता सार्जंट लालचन्द कचोलिया, भूतपूर्व वायुयोद्धा के सानिध्य में मुख्य अतिथि ग्रुप कैप्टन विनय भारद्वाज, स्टेशन कमाण्डर, जलमहल जयपुर एवं अतिथि माहेश्वरी गल्र्स पी. जी. महाविद्यालय के मानद सचिव श्री दिनेश कुमार मोदानी ने वायुसेना दिवस में भाग लिया। दूर-दराज से पधारे भूतपूर्व वायुयोद्धाओं ने वायुसेना दिवस के आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सभी ने खड़े होकर एक साथ वायुसेना गाने का आनन्द उठाया।
Latest News
