जयपुर में द्वितीय सर्वाइकल कैंसर टीकाकरण शिविर सम्पन्न
पूर्वोत्तर राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा एवं प्रदेश महिला संगठन के संयुक्त तत्वावधान में 22 जून 2025 को जयपुर के सुप्रसिद्ध शैल्बी हास्पिटल में द्वितीय सर्वाइकल कैंसर टीकाकरण शिविर सम्पन्न हुआ। इस शिविर में 14 से 26 वर्ष आयु की 112 बालिकाओं को दूसरा टीका लगाया गया था। ज्ञातव्य है कि प्रथम शिविर गत 30 मार्च 2025 व 20 अप्रैल 2025 (मिनी कैंप) लगाकर 8 वर्ष से 26 वर्ष की 184 बालिकाओं को प्रथम टीका लगाया गया था। शैल्बी हास्पिटल के प्रशासनिक अधिकारी श्री अंकित पारीक, मार्केटिंग मैनेजर श्री संजय मिश्रा के नेतृत्व में अस्पताल प्रशासन ने चाय-नाश्ता, नीडल-सीरिंज, नर्सिंगकर्मी सहित सम्पूर्ण व्यवस्था नि:शुल्क प्रदान की।
Latest News
