रामजी दास मोदानी फाउन्डेशन जयपुर द्वारा 'कैंसर जाँच आपके द्वार' नि:शुल्क जाँच एवं जागरूकता शिविर आयोजित
रामजी दास मोदानी फाउन्डेशन जयपुर द्वारा दिनांक 1 अक्टूम्बर 2023 को सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक कैंसर जाँच आपके द्वार नि:शुल्क जाँच एवं जागरूकता शिविर लगाया गया। इसमें मेमोग्राफी-पैप स्मीयर टेस्ट- एक्सरे सी. ए. 125 PSA की नि:शुल्क जाँच बस में की गई चिकित्सों द्वारा परामर्श भी दिया गया। C.K. Birla Hospitals (R.BH.) जयपुर द्वारा नि:शुल्क B.P., Blood Sugar, ECG, BMD-Lipid Profile की जाँच गई। विशेषज्ञों द्वारा परामर्श हृदय डॉ. अमित गुप्ता-D.M. Cardiologist-ENT, डॉ. श्री शिवम शर्मा Orthopedic, डॉ. इक्षित अग्रवाल जनरल फिजिशियन, डॉ. आदित्य शर्मा ए.एस.जी नेत्र चिकित्सालय द्वारा आँखों की जाँच एवं चश्मे के नम्बर दिये गये। रामजी दास मोदानी फाउन्डेशन एवं श्री माहेश्वरी समाज, जयपुर की साथ यह शिविर श्री माहेश्वरी डायलिसिस डायग्नोसिस एण्ड रिसर्च सेन्टर निर्माण नगर, जयपुर में लगाया गया। श्री माहेश्वरी समाज अध्यक्ष श्री केदार मल भाला, महामंत्री श्री मनोज मूंधड़ा, संयोजक श्री अशोक खटोड एवं श्री गिरीराज लढ्ढा एवं समाज के प्रतिष्ठित व्यक्ति इस कैम्प में उपस्थित थे। सभी चिकित्सक एवं मेडिकल स्टाफ को रामजी दास मोदानी फाउण्डेशन के अध्यक्ष सत्यनारायण मोदानी एवं डॉ. रवि मोदानी द्वारा मोमन्टो दिये गये। इस शिविर में 200 व्यक्तियों ने लाभ उठाया। इस शिविर में श्री लक्ष्मी नारायण मोदानी श्री रमेश चंद माहेश्वरी, श्री राधेश्याम काबरा, राज.के. सोमानी, श्रीमती रेखा धूत श्रीमती निर्मला राठी ने सहयोग दिया।

Latest News
