श्री माहेश्वरी समाज, जयपुर के नवीन जनोपयोगी भवन 'आनन्दम' का लोकार्पण सम्पन्न
श्री माहेश्वरी समाज, जयपुर द्वारा नवनिर्मित जनोपयोगी भवन 'आनन्दम' का लोकार्पण दिनांक 8 जून, 2025 को पूर्ण विधि विधान के साथ सम्पन्न हुआ। सुप्रसिद्ध उत्सव भवन एवं अभिनन्दन भवन के निर्माण के बाद वैशाली नगर के निकट अत्याधुनिक सुविधा सम्पन्न भव्य जनोपयोगी भवन 'आनन्दम' के निर्माण के साथ एक स्वप्न साकार हो रहा है। भवन चेयरमैन श्री विष्णु लढ्ढ़ा ने जानकारी दी कि इस भवन में पूर्ण सुसज्जित 28 कमरे, बैंक्वेट हॉल, मुख्य डायनिंग हॉल, किचन, पैसेंजर लिफ्ट, 1 लगेज लिफ्ट सहित नवीनतम सुविधाओं का समावेश किया गया है।
समाज अध्यक्ष श्री केदारमल भाला ने बताया कि आनन्दम भवन की बुकिंग अतिशीघ्र होने वाले वैवाहिक व अन्य समारोहों के लिए प्रारम्भ कर दी जायेगी। भवन का लोकार्पण समाज संरक्षक श्री आर.डी. बाहेती के कर-कमलों द्वारा दिनांक 8 जून, 2025 को प्रात: 9 बजे किया गया।

समाज महामंत्री श्री मनोज मूंदड़ा ने जानकारी दी कि कार्यक्रम में श्री आर.डी. बाहेती (संरक्षक एवं पूर्वअध्यक्ष), भूमि पूजनकर्ता श्री कमल कुमार काबरा, विशिष्ट अतिथि श्री जगदीश प्रसाद करनाणी, बैंक्वेट हॉल निर्माण सहयोगी श्री जमनादास मनिहार, डाइनिंग हॉल निर्माण सहयोगी श्री राधा कृष्ण कोगटा, ऑफिस ब्लॉक निर्माण सहयोगी श्री सिद्धार्थ-मनोज मूंदड़ा, द्वितीय तल निर्माण सहयोगी श्री मनोहर लाल सारड़ा, स्वागत कक्ष निर्माण सहयोगी श्री प्रदीप भाला द्वारा सहयोग प्रदान किया गया है।
इस अवसर पर समाज अध्यक्ष केदार मल भाला, उपाध्यक्ष (समाज) श्री संजय माहेश्वरी, उपाध्यक्ष (वित्त) श्री पवन बजाज, अर्थ चेयरमैन श्री राधेश्याम काबरा, सचिव निर्माण श्री हरीश भराडिय़ा, सचिव (अर्थ) हरीश मालू, उपाध्यक्ष (शिक्षा) श्री बजरंग लाल बाहेती, महासचिव शिक्षा श्री मधु सूदन बिहाणी, संगठन मंत्री श्री विमल सारड़ा, निवर्तमान अध्यक्ष श्री प्रदीप बाहेती एवं समाज कार्यकारिणी तथा समाज के गणमान्यजनों सहित सैंकड़ों बन्धुओं की उपस्थिति में आनन्दम भवन में लोकार्पण सम्पन्न हुआ।

Latest News
