राधेश्याम परवाल जयपुर ने जन्मदिन मनाया वृद्धाश्रम वासियों के साथ
अ.भा. माहेश्वरी महासभा के पूर्व संयुक्त मंत्री एवं पूर्वोत्तर राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष श्री राधेश्याम परवाल ने अपना 83वाँ जन्मदिन 30 मई, 2025 को श्री कृष्णधाम वृद्धाश्रम, जयपुर में वृद्धाश्रम वासियों के साथ मनाया। इस अवसर पर परिवारजन भी उपस्थित रहे। श्रीमती उमा परवाल का जन्मदिन 29 मई, 2025 को था। पूर्वोत्तर राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा के उपाध्यक्ष श्री रामअवतार आगीवाल, जयपुर जिला माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र बजाज एवं वृद्धाश्रम संयोजक श्री माहेश्वरी समाज जयपुर के वरिष्ठजन आवास एवं कल्याण मंत्री श्री श्रीबल्लभ मारू तथा वृद्धाश्रम वासियों ने भी परवाल दम्पत्ति का अभिनन्दन कर जन्मदिन की शुभकामनाऐं दी। श्री परवाल ने अपने जन्मदिन पर अ.भा. माहेश्वरी महासभा के ए.बी.एम.एम. माहेश्वरी रिलीफ फाउण्डेशन को रू. 1,11,183/- की राशि अनुदान स्वरूप भिजवाई तथा श्री माहेश्वरी समाज जयपुर को भी एक स्थायी कोष निर्माण हेतु रू. 1,11,183/-का चैक प्रदान किया। कुछ अन्य संस्थाओं को भी अनुदान स्वरूप राशि भिजवाई।
Latest News
