माहेश्वरी साहित्यकार मंच द्वारा आयोजित शब्द लेखन प्रतियोगिता में देश भर के माहेश्वरी कलमकारों द्वारा लेखन और मंच द्वारा दिया जा रहा है सम्मान...
माहेश्वरी साहित्यकार मंच द्वारा आयोजित शब्द लेखन प्रतियोगिता की शुरुआत फरवरी मास से हुई है। इस प्रतियोगिता में प्रत्येक शनिवार एक शब्द दिया जाता है, जिस पर माहेश्वरी समाज के बंधु भाग लेते हैं और पांच सर्वश्रेष्ठ रचनाकारों को विजेता घोषित करते हुए सम्मान पत्र से सम्मानित किया जाता है।
माहेश्वरी साहित्यकार मंच की एडमिन मधु भूतड़ा 'अक्षरा' गुलाबी नगरी जयपुर से बताया कि चार महीने से चल रही इस प्रतियोगिता के प्रत्येक मास संयोजक और निर्णायक का चयन मंच के द्वारा होता है, उन्हीं के नेतृत्व में यह संपूर्ण प्रतियोगिता संचालित होती है।
इस कड़ी में क्रमानुसार श्रीमती श्वेता धूत हावड़ा, श्रीमती दीपा एम.खेतावत जोधपुर, श्रीमती शीला तापडिय़ा नागपुर और श्रीमती मनीषा राठी उज्जैन ने संयोजक और निर्णायक की सफलतापूर्वक अपनी जिम्मेदारी निभा कर अपनी योग्यता को सिद्ध किया है और हिंदी साहित्यिक प्रतियोगिता का समाज में नया आयाम स्थापित किया है।
मंच के अन्य सक्रिय एडमिन कवि श्री सतीश लखोटिया नागपुर, श्रीमती कलावती करवा कूूूूूूूूूूूूूूूूूूूूूूूूूूूूूूूूूूूूूूूूूूूूूूूूूूूूूूूूूूूूूूूूूूूूूूूूूूूूूूूूचबिहार एवं श्रीमती स्वाति जैसलमेरिया जोधपुर, सहयोगकर्ता श्रीमती श्वेता धूत की नवीनतम सोच और सकारात्मक विचारधारा ने प्रतियोगिता के आयोजन में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान कर सामाजिक दायित्व को बखूबी निभाया है।
इन प्रतियोगिता में शामिल हुए देश-विदेश से सहस्त्रों रचनाकारों के मध्य अब तक के विजेता कलमकारों के नाम की सूची इस प्रकार है..
मीना माहेश्वरी भोपाल, आभा माहेश्वरी अलीगढ़, आशीष चितलांग्या राजनंदगांव, किरण अटल नेपाल, सारिका फलोर नैरोबी, डॉ. राधेश्याम लाहोटी नोखा, मंजू लोहिया जोधपुर, दीपा एम. खेतावत जोधपुर, दामोदर मनिहार नागौर, एड. प्रसन्न राठी नागपुर, दिनेश कैला उटांबर, सुनीता माहेश्वरी नासिक, विनीता मालू 'निर्झर' अजमेर, संगीता कलंत्री चित्तौडग़ढ़, बबीता मांधणा हावड़ा, अंजना पसारी इंदौर, पुष्पा राठी पुणे, अयोध्या चौधरी अलीराजपुर, ममता लखानी नापासर, धीरज गांधी नागपुर, रमेश पेडी़वाल गंगटोक, प्रमोद मूंदड़ा जयपुर, रंजना बिनानी गोलाघाट, संध्या डागा अहमदाबाद, एकता झंवर उज्जैन, घनश्याम सोमानी कोलकाता, महेश करवा यवतमाल, सुरेंद्र बजाज जयपुर, मंजू हरकुट मेरठ, मंजू राठी हैदराबाद, नम्रता माहेश्वरी पाली, शुचिता मांधना जयपुर, शीला माहेश्वरी सौंसर, सरोज गट्टानी परभणी, रमेश माहेश्वरी बिजनौर, रीतू जाजू जोधपुर, लीलाधर राठी जयगांव, महेश झंवर अमृतसर, गौतम सोमानी उदयपुर, मनीष मारू नेपाल, लता राठी जोधपुर, डॉ नूपुर मोदानी जयपुर, रोहित परवाल जयपुर, पूनम भाला पुरुलिया, संगीता मंत्री नागपुर, दीपमाला माहेश्वरी दिल्ली, भारती बिहानी सिलीगुड़ी, मनीषा राठी उज्जैन, बाल कृष्ण जाजू 'बालकÓ जयपुर, गुंजन मोहता हिंगणघाट, विमला जाजू पाली, पुष्पा बल्दवा ठाणे, आशा मानधन्या इंदौर, पुष्पा हेड़ा नागपुर, सुनीता कोगटा भीलवाड़ा, पूजा नबीरा नागपुर, डॉ. सूरज माहेश्वरी जोधपुर, राजश्री राठी अकोला, विमल बूब जोधपुर, शशि लाहोटी कोलकाता एवं बि_ल माहेश्वरी जयपुर।
मंच के द्वारा साहित्य प्रेरक सम्मान से निखिलेश गैलड़ा चित्तौडग़ढ़, दीपा एम. खेतावत जोधपुर एवं शीला तापडिय़ा नागपुर को सम्मानित किया गया है। इसके अलावा समाज के अनगिनत साहित्यकार एवं कलमकार हैं,जो प्रत्येक प्रतियोगिता में अपने कलम की स्याही के माध्यम से अद्वितीय रंग सजा रहे हैं और समाज में लेखन के प्रति जागरूकता बढ़ा रहे हैं। हिंदी साहित्य के विकास और प्रगति के लिए मंच के इस अनूठे सामाजिक एवं राष्ट्रीय प्रयास की सभी समाज बंधुओं द्वारा भूरी-भूरी प्रशंसा की जा रही है।
गौरतलब है कि इस प्रतियोगिता में एडमिन कवि और कवयित्रियाँ भी अपनी रचनाएं प्रस्तुत करते हैं, जिसे प्रतियोगिता के बाहर रखा जाता है। यह प्रतियोगिता माहेश्वरी साहित्यकार मंच के फेसबुक पेज पर आयोजित की जाती है और सभी एक दूसरे की रचना पर उत्साहवर्धन करते हैं।
एडमिन मधु 'अक्षरा' और सतीश लखोटिया ने बताया कि जिस तरह का प्रतियोगिता में उत्साह समाज के लेखकों द्वारा मिल रहा है, इसे अभी जारी रखा जाएगा और समाज के युवाओं में लेखन के प्रति जागृति बढ़ाने का भरपूर प्रयास किया जाएगा।
Latest News
