सभापति जी ने चतुर्थ जिला महारुद्राभिषेक आयोजन का पोस्टर अनावरण किया

श्री संदीप काबरा, सभापति (अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा) ने जयपुर में रविवार दिनांक 25 मई 2025 को जयपुर जिला माहेश्वरी सभा समिति के तत्वावधान में महेश नवमी के पावन पर्व पर आयोजित किए जाने वाले चतुर्थ जिला महारुद्राभिषेक आयोजन का पोस्टर अनावरण अपने करकमलों से, जिला सभा कार्यक्रम 'संवाद सभापति जी के संग' में उपस्थित सभी प्रदेश, जिला, क्षेत्रीय सभाओं के पदाधिकारी, महासभा सदस्यों एवं प्रदेश, जिला महिला संगठन एवं नवयुवक मंडल पदाधिकारीयों की उपस्थिति में किया।

जिला अध्यक्ष सुरेंद्र बजाज, जिला मंत्री श्री गोविंद परवाल ने बताया कि विगत 3 वर्षों की तरह इस वर्ष चतुर्थ जिला महारुद्राभिषेक का आयोजन जयपुर जिला माहेश्वरी सभा समिति द्वारा 51 माहेश्वरी युगल यजमानों के साथ विद्वान पंडितों के सानिध्य में महेश नवमी के पूर्व आने वाले रविवार दिवस को आयोजित किया जा रहा है। इस आयोजन ने जयपुर माहेश्वरी समाज बंधुओ में विशेष पहचान बना ली है।

इसमें सवेरे 8 बजे से लगभग शाम 5 बजे तक विद्वान पंडितों के मंत्रोच्चार के साथ सभी युगल यजमान अपने-अपने नर्मदेश्वर शिवलिंगों पर विधि विधान सहित, विविध द्रव्यों के साथ, संगीतमय, आध्यात्मिक वातावरण में महारुद्राभिषेक पूजन करते हैं। शाम को केशव नगर सामुदायिक भवन में स्थित शिव मंदिर में विशेष अमरनाथ झांकी एवं फुल श्रृंगार सजावट के साथ सभी यजमानों एवं समाज बंधुओ द्वारा महाआरती, ढोल-ताशों की ध्वनि के साथ होती है। रात्रि को पंडितों, यजमानों एवं उनके परिजनों तथा समाज बन्धुओं के लिए सुस्वादिष्ट भोजन प्रसादी रखी जाती है। कार्यक्रम के मुख्य संयोजक ललित समधानी और उनके साथ चार उप संयोजक आयुष सोनी, गोविंद राठी, अशोक कुमार गट्टानी एवं गोविंद तोतला है। विशेष परामर्शक श्री कैलाश सोनी, राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य (अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा) है।

( Connecting with social media platform )
App | Old Edition   | Facebook   | Youtube   | Instagram
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News


विज्ञापन