जयपुर में सभापति जी ने किया जिला सभा के साथ संवाद
अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा के सभापति संदीप काबरा का जयपुर में दिनांक 25 मई 2025, रविवार को आगमन हुआ। इस उपलक्ष्य में जयपुर जिला माहेश्वरी सभा समिति द्वारा सभापति के स्वागत एवं प्रदेश, जिला, क्षेत्रीय एवं तहसील माहेश्वरी सभाओं के पदाधिकारीगणों एवं महासभा सदस्यों के संग विस्तृत आपसी विचार विमर्श हेतु विशेष सभा 'संवाद सभापति के संग' का आयोजन किया गया।
अपराह्न कार्यक्रम में सर्वप्रथम जिला अध्यक्ष सुरेंद्र बजाज, जिला मंत्री गोविंद परवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यनारायण काबरा (जे.डी.) द्वारा संयुक्त भगवान महेश पूजन पश्चात सभापति महोदय का स्वागत साफा, दुपट्टा और मोती माला से किया गया। सभापति जी के आग्रह पर सर्वप्रथम सभी ने अपना-अपना स्व परिचय पद सहित दिया। खुला मंच से सभापति जी ने सभी से महासभा नीतियों, विधान, ट्रस्ट सहायताओं, फ्लैगशिप योजनाओं, सामाजिक संगठन कार्यक्रमों एवं विशेष सामाजिक समस्याओं, कुरीतियों आदि पर उनके विचार सुनें और उनका अपनी ओजस्वी वाणी से सटीक, सरल शब्दों में विचारोत्तेजक, प्रांसगिकता से परिपूर्ण प्रत्युत्तर दिया।
चर्चा में श्री राम अवतार आगीवाल (प्रदेश उपाध्यक्ष), श्री नवल किशोर झंवर व श्री शिवरतन मोहता (प्रदेश संयुक्त मंत्री), श्री ब्रजेश कुमार लढ्ढा (जिला उपाध्यक्ष), श्री अशोक असावा (जिला संयुक्त मंत्री), श्रीमती सुनीता जैथलिया (प्रदेश महिला मंत्री), श्रीमती सविता राठी (जिला महिला मंत्री), श्री रमेश कुमार भैय्या (क्षेत्रीय सोडाला अध्यक्ष), श्री लक्ष्मीकांत तोतला (क्षेत्रीय टोंक फाटक अध्यक्ष) तथा श्री बृजमोहन बाहेती (महासभा कार्य समिति सदस्य), श्री महेश साबू, श्री कमल साबू (महासभा सदस्य) आदि ने हिस्सा लिया।
श्री राधेश्याम काबरा (जिला अर्थ मंत्री), श्री सत्यनारायण मोदानी (जिला उपाध्यक्ष), श्री कन्हैयालाल छापरवाल (जिला उपाध्यक्ष), राजेंद्र गट्टानी (जिला संगठन मंत्री), श्री कौशल सोनी (जिला प्रचार मंत्री), श्री त्रिलोक हुरकट (क्षेत्रीय परकोटा अध्यक्ष) ,श्री अनिल अत्तार (क्षेत्रीय परकोटा मंत्री), श्री संदीप झंवर (क्षेत्रीय झोटवाड़ा अध्यक्ष), श्री रमेश कुमार सोमानी (क्षेत्रीय सोडाला मंत्री), श्री कृष्ण कुमार समधानी ( क्षेत्रीय टोंक फाटक मंत्री), श्रीमती पूनम दरगड़ (प्रदेश महिला मंत्री), श्रीमती उमा सोमानी (जिला महिला अध्यक्ष) तथा श्री केदार मल भाला (अध्यक्ष, माहेश्वरी समाज जयपुर), श्री सत्यनारायण काबरा (मालवीय नगर), श्री बजरंगलाल बाहेती, श्री मधुसूदन बिहानी, श्री अनिल शारदा, श्री शांतिलाल जागेटिया, श्री राजेश काबरा, श्री सूर्य प्रकाश लाहोटी, श्री पवन बजाज आदि महासभा सदस्यों ने सहभागिता की।
सभापति जी ने सामाजिक संगठन को मजबूत बनाने के लिए सभी पदाधिकारियों को प्रेरित किया ताकि वह समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच कर महासभा की विभिन्न सहायता योजनाओं, फ्लैगशिप योजनाओं का उस परिवारों तक लाभ पहुंचा सके। सभापति महोदय ने बताया कि आगामी दिनांक 9, 10, 11 जनवरी 2026 को जोधपुर में विश्व स्तरीय माहेश्वरी ग्लोबल समागम सम्मेलन का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। जिसमें व्यापारी वर्ग को अपने उत्पादों के प्रदर्शन की उचित व्यवस्था की जाएगी। साथ ही युवा वर्ग को व्यापार के क्षेत्र में आने वाले नवाचार एवं आवश्यक संसाधनों से परिचय कराया जाएगा। यह ऐसा अवसर होगा जब उद्यमी अपने समाज के द्वारा अपने उद्योग एवं व्यवसाय को नई दिशा देने के योग्य बनेगा। माहेश्वरी ग्लोबल समागम आयोजन को विराटतम सफलतम बनाने हेतु सभी से अपेक्षित सहयोग का आह्वान किया तथा अधिक से अधिक बंधुओ को इस कार्यक्रम में लाने के लिए कहा गया है। जिला मंत्री श्री गोविंद परवाल ने सभा समाप्ति पर श्री राधेश्याम काबरा, श्री रमेश कुमार भैय्या के विशेष योगदान एवं सभी का धन्यवाद, आभार व्यक्त किया।
मीटिंग पश्चात सभापति जी ने सभी के साथ सहभोजन पर भी चर्चा जारी रखी। श्री रामकिशन सोनी (जिला संयुक्त मंत्री) ने कुशल मंच संचालन किया।

Latest News
